Advertisement
शहर की पांच जगहों पर बनेंगे यूरिनल
पटना: राजधानी में सार्वजनिक यूरिनल की कमी को देखते हुए निगम ने शहर के पांच सार्वजनिक स्थानों पर यूरिनल और गांधी घाट पर एक स्नान गृह निर्माण का निर्णय लिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रस्ताव पर निगम की स्थायी समिति ने सोमवार को मुहर लगा दी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर अफजल इमाम […]
पटना: राजधानी में सार्वजनिक यूरिनल की कमी को देखते हुए निगम ने शहर के पांच सार्वजनिक स्थानों पर यूरिनल और गांधी घाट पर एक स्नान गृह निर्माण का निर्णय लिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रस्ताव पर निगम की स्थायी समिति ने सोमवार को मुहर लगा दी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर अफजल इमाम ने कहा कि इसमें निगम का एक रुपया खर्च नहीं होगा. यूरिनल पीएमसीएच, गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा, आइजीआइएमएस और स्टेशन गोलंबर के समीप बनेगा. इसके अलावा बैठक में मैनहोल ढंकने के लिए राशि मंजूर की गयी. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप पार्क बनाने पर भी बात बनी. निगम कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पारिवारिक पेंशन को भी स्वीकृति मिली.
राहत. मैनहोल पर ढक्कन के लिए राशि स्वीकृत
स्थायी समिति में खुले मैनहोल व कैचपिट का मामला भी उठा. इस पर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों ने बताया कि टेंडर में विलंब के कारण खुले मैनहोल व कैचपिट पर ढक्कन नहीं चढ़ाया जा रहा है. निर्णय लिया गया कि टेंडर की प्रक्रिया छोड़ विभागीय प्रक्रिया के तहत शीघ्र खुले मैनहोल व कैचपिट ढका जाये. इसको लेकर नूतन राजधानी अंचल को 15 लाख, कंकड़बाग, बांकीपुर और पटना सिटी अंचल को 10-10 लाख रुपये आवंटन भी कर दिया गया है.
सुविधा. चैंबर ऑफ कॉमर्स बनायेगा पार्क
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप बने कूड़ा प्वाइंट को विकसित करने का जिम्मा चैंबर ऑफ कॉमर्स को मिला है. यहां पर दिन भर कचरा बिखरा रहता है और सूअर घूमते रहते हैं. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने सदन को बताया कि चैंबर आवंटित भूखंड को पार्क के रूप में विकसित करेगा.
फायदा. कर्मचारियों को मिलेगी पारिवारिक पेंशन
निगम कर्मियों को सेवानिवृत्त होने के पांच वर्षो तक ही पेंशन मिल रही थी. अब सेवानिवृत्त कर्मियों को आजीवन पेंशन मिलेगी. इससे संबंधित प्रस्ताव को सदन में प्रस्तुत किया गया,जिसकी स्वीकृति देते हुए निगम बोर्ड में प्रस्ताव को प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया. फॉगिंग मशीन खरीद को लेकर रिटेंडर निकालने की स्वीकृति दी गयी. डोर टू डोर कचरा प्रबंधन योजना की समीक्षा में नगर मुख्य अभियंता ने सदन को आश्वस्त किया कि अगले तीन दिनों में टेंडर में शामिल एजेंसियों की तकनीकी मूल्यांकन रिपोर्ट नगर आयुक्त को उपलब्ध करा देंगे. साथ ही आठ उपकरणों की खरीद को लेकर रिटेंडर निकाला जायेगा.
स्थायी समिति की बैठक पर उठे सवाल
विपक्षी पार्षद के नेता विनय कुमार पप्पू, दीपक कुमार चौरसिया व सुनील कुमार ने मेयर द्वारा बुलायी गयी स्थायी समिति की बैठक पर सवाल उठाया है. अविश्वास प्रस्ताव पर 16 जुलाई को विशेष बैठक है, तो स्थायी समिति की बैठक नैतिक आधार पर गलत है. इसमें लिये गये निर्णय मान्य नहीं होंगे. मेयर ने अविश्वास प्रस्ताव से घबरा कर यह बैठक बुलायी है, जिसमें अनैतिक निर्णय लिया गया है. वहीं, स्थायी समिति सदस्य आभा लता व विनोद गुप्ता ने बताया कि विपक्षी पार्षद के नेताओं को एक्ट का ज्ञान कम है. पहले भी मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है और मेयर ने स्थायी समिति की बैठक बुलायी है. इसमें कोई विवाद नहीं है. विपक्षी पार्षद के नेताओं के पास मुद्दा नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement