21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्‍न ने परिजनों संग गुरुघर में मत्था टेका

पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में रविवार को सांसद व सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने परिजनों के साथ गुरुघर में हाजिरी लगायी. इस दरम्यान सूबे की खुशहाली व तरक्की के लिए दरबार साहिब में मत्था टेक कर अरदास किया. सांसद के साथ […]

पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में रविवार को सांसद व सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने परिजनों के साथ गुरुघर में हाजिरी लगायी. इस दरम्यान सूबे की खुशहाली व तरक्की के लिए दरबार साहिब में मत्था टेक कर अरदास किया. सांसद के साथ पत्नी पूनम सिन्हा, पुत्र कुश व पुत्रवधू तरुणा थीं.
तख्त के ग्रंथी ने सांसद व परिजनों को आशीष स्वरूप सिरोपा भेंट किया. सांसद व परिजनों ने लंगर हाल में सेवा की और आम लोगों के साथ गुरुघर में लंगर का प्रसाद खाया. सांसद के साथ विधायक प्रेम रंजन पटेल, पटना साहिब सांसद प्रतिनिधि अमित कानोडिया, प्रबंधक कमेटी के सदस्य आरएस जीत, राजेश साह, संजय सहाय, संजय राम, संजीव यादव, गोविंद पटेल, अजीत चंद्रवंशी, प्रदीप काश, अभिषेक रोहतगी व संजय सिन्हा थे.
सत्ता में भाजपा का आना तय : सांसद
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सत्ता में भाजपा का आना तय है. तख्त साहिब में मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में उन्होंने यह बात कही. सांसद ने कहा कि वे गुरुघर में सियायत की बात नहीं करते हैं, यहां तो पुत्रवधू को आशीष दिलाने लाये हैं.
सांसद ने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने को कहा, क्योंकि विधान परिषद के नतीजों के बाद कार्यकर्ता उत्साहित हैं, लेकिन चुनाव तो विधानसभा है. मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि नमो के चेहरे से ही चुनाव लड़ा जायेगा. सीएम के रेस में बहुत लोग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें