पटना: नयी दिल्ली से हावड़ा जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस की ए वन बोगी में नशे में धुत एक निजी कंपनी के अधिकारी ने बगल की सीट पर बैठी युवती के साथ छेड़खानी की. मुगलसराय से जब ट्रेन पटना के लिए खुली, तो उसने ईल कमेंट करना शुरू कर दिया.
पटना जंकशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, युवती ने हंगामा कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी की टीम पहुंची. युवती ने लिखित देने से इनकार कर दिया, जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी. युवती पश्चिम बंगाल के एक राजनेता के परिवार की बतायी जाती है.