पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने की कुम्हार टोली में खटाल संचालक सुनील राय ने अपनी पत्नी रेखा देवी (28 वर्ष) की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना के बाद सुनील ने मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस को उसकी बातें नहीं पचीं और जब प्रश्नों की झड़ी लगायी, तो सुनील सही उत्तर नहीं दे पाया. पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना की जानकारी मिलने पर रेखा की मां सखिया देवी और उसके अन्य परिजन बुद्धा कॉलोनी थाने पहुंचे और सुनील, उसके बड़े भाई रंजीत राय, अनिल राय व उन दोनों की पत्नियों को आरोपित बनाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. रेखा के पिता शिवजी राय हाजीपुर के लिटीयानी दियारा के निवासी हैं. रेखा व सुनील की शादी 10 साल पहले हुई थी. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो सकती है. इसके अलावा एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला प्रथमदृष्टया हत्या का लगता है.
पुलिस को नहीं हुआ विश्वास
सुबह में पति सुनील राय ने फोन कर बुद्धा कॉलोनी पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रेखा देवी ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो पाया कि रेखा बेड पर चित पड़ी है. सुनील ने पुलिस को बताया कि रेखा ने अपनी साड़ी से फांसी लगा कर पंखा के सहारे झूल गयी है. लेकिन, बेड व पंखे की ऊंचाई काफी होने के कारण पुलिस को विश्वास नहीं हुआ. इसके अलावा पहनी हुई साड़ी से फांसी लगाने की बात भी नहीं पची. फांसी लगने के बाद गले पर निशान हो जाता है, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. मामला हत्या का लगने पर पुलिस ने सुनील राय को हिरासत में ले लिया. इसी बीच रेखा के परिजन आ गये और उस पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया.
परिवार में था विवाद
बताया जाता है कि रेखा देवी की छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर अपनी दोनों गोतनी से नहीं पटती थी, जिसके कारण हमेशा उन लोगों से विवाद होता था. कभी-कभी मारपीट तक हो जाया करती थी. सुनील के मना करने पर भी पारिवारिक विवाद जारी रहा. शुक्रवार की शाम भी आपस में विवाद हुआ था. सुनील ने इस घटना को अचानक गुस्से में आकर अंजाम दिया है या जान-बूझ कर इस बात पर पुलिस अभी अनुसंधान कर रही है. हो सकता है पारिवारिक कलह के बाद सुनील ने गुस्से में आकर गला दबा दिया, जिसके कारण रेखा की मौत हो गयी.