पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु पर ओवरटेक व जहां-तहां भारी वाहनों को खड़ा करनेवाले चालकों पर अब खुफिया कैमरे की नजर होगी. कैमरे में कैद वाहन का परमिट तत्काल रद्द होगा. वहीं चालक भी दंडित किये जायेंगे. धनुकी मोड़ व गांधी सेतु पर कैमरे शीघ्र काम करने लगेंगे. कैमरे को कंट्रोल रूम से जोड़ने का काम बाकी है.
चल रहा निर्माण कार्य
पटना से हाजीपुर जानेवाले लेन में डंका इमली के पास से लेकर पाया संख्या 48 के बीच लेन की सड़कों को उखाड़ कर नये रूप से ढलाई का काम किया जायेगा. इसके लिए निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण निर्माण कार्य स्थल से लेकर पाया संख्या 48 के बीच परिचालन वन-वे कर दिया गया है. साथ ही शुक्रवार को गायघाट के समीप बने सीढ़ी को प्रशासन ने सुरक्षा व जाम से निपटने की लिहाज से बंद कर दिया था.
गांधी सेतु पर जब तक मरम्मत कार्य चलेगा. तब तक सीढ़ी बंद रखा जायेगा. नगर पुलिस अधीक्षक सह यातायात एसपी जयंतकांत ने बताया कि गांधी सेतु पर ट्रैफिक व पुलिस के आदेश की अवहेलना करनेवाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई होगी. कैमरे से सेतु पर निगरानी की व्यवस्था हुई है. ताकि जाम की समस्या का कारण बने चालकों पर कार्रवाई की जा सके. तैयारी इस बात की हुई है कि सेतु पर जहां-तहां भारी वाहन खड़ा करनेवाले ट्रक व बसों का तत्काल परमिट रद्द किया जायेगा. ओवरटेक करनेवाले छोटे वाहनों को भी नहीं छोड़ा जायेगा.