पटना : नगर आयुक्त कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यपालक व राजस्व पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें होल्डिंग टैक्स की वसूली की समीक्षा की गयी. नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य बढ़ाएं और उसके अनुरूप वसूली करें.
साथ ही पूर्व में अग्रिम होल्डिंग टैक्स देनेवालों को 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी. इस छूट को पांच प्रतिशत किया गया है. इसे तत्काल लागू किया जाये.
इसको लेकर सभी कार्यपालक पदाधिकारियों व राजस्व पदाधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया गया है.