पटना : सूबे में नमी की मात्र बढ़ने के कारण पिछले दो दिनों से सुबह 10 बजे सूरज की तपिश महसूस हो रही है. इसके बाद दिन में तेज धूप के कारण लोगों के पसीने छूट रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो अगले चार-पांच दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश भी होगी. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.9 व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया.
वहीं, गया का अधिकतम तापमान 43.4 व न्यूनतम तापमान 26.5, भागलपुर का अधिकतम 37.8 व न्यूनतम 27.0 तथा पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.2 व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया.