Advertisement
43 छात्र भेजे गये जेल
मामला सैदपुर छात्रवास के छात्रों व स्थानीय लोगों में झड़प का पटना सिटी : गुरुवार की देर रात बहादुरपुर इलाके में सैदपुर छात्रवास के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट मामले में बहादुरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 43 छात्रों को गिरफ्तार किया. इसके बाद सभी छात्रों को पटना सिटी व्यवहार […]
मामला सैदपुर छात्रवास के छात्रों व स्थानीय लोगों में झड़प का
पटना सिटी : गुरुवार की देर रात बहादुरपुर इलाके में सैदपुर छात्रवास के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट मामले में बहादुरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 43 छात्रों को गिरफ्तार किया.
इसके बाद सभी छात्रों को पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पेशी के दौरान सात छात्र नाबालिग पाये गये, जिन्हें जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
खंगाल डाला छात्रवास : गुरुवार की देर रात घटना के तुरंत बाद एसएसपी विकास वैभव, एसपी सुधीर कुमार पोरिका और डीएसपी राजेश कुमार के साथ कई थानों के प्रभारी मौके पर पहुंचे और सैदपुर छात्रवास को खंगाल डाला. अचानक हुई छापेमारी से छात्रवास में हड़कंप मच गया.
लड़के इधर-उधर भागने लगे. जिसे जहां जगह मिल रही थी, वह वहीं छुपने की कोशिश कर रहा था. कुछ ने भागने का भी प्रयास किया ,लेकिन पुलिस की घेराबंदी इतनी सख्त थी कि कोई भाग न सका. आखिरकार पुलिस ने डॉन शंकर, प्रह्लाद, राजीव, रोशन, नीरज व जयकुमार सहित 43 छात्रों को इस मामले में गिरफ्तार किया . शुक्रवार को पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में पेश करने के बाद छात्रों को जेल भेज दिया गया . डीएसपी राजेश कुमार व बहादुरपुर थाना के इंस्पेक्टर देव कुमार ने बताया कि छात्रों को पब्लिक प्रोपर्टी डैमेज करने, गोलीबारी करने व इलाके में दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
छात्रों ने जताया आक्रोश : सैदपुर छात्रवास के छात्रों का कहना है कि गिरफ्तार छात्र निदरेष हैं. पुलिस उन्हें झूठे मामलों में फंसा रही है. मारपीट करनेवाले तो कब के फरार हो चुके थे. वे लोग पूरे मामले को मानवाधिकार आयोग में ले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement