संवाददाता.पटनाप्रदेश जदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि पिछले 13-14 महीनों से देश बिना किसी सरकार के चल रहा है. इस दौरान देश में न जाने कितने घपले-घोटाले और फर्जीवाड़े सामने आये. बाढ-सुखाड़ से देश के कुछ हिस्से प्रभावित रहे, महंगाई सुरसा की रह मुंह फाड़ेे रही. देश के प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं में मशगूल रहे और देश की किसी भी समस्या पर रहस्यमय मौन व्रत धारण कर लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ बोलते भी हैं तो समस्याओं से हटकर केवल मन की बात करते हैं. कुछ करते भी हैं तो केवल अपने कापार्ेरेट मित्रों को खुश करने वाले काम करते हैं और ऐसा एक भी काम नहीं किया जिससे देश की गरीब जनता को कोई लाभ हो सके.निहोरा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा और देश में रहते जरूरी समस्याओं पर उनका मौन व्रत शायद दुनिया का रिकॉर्ड तोड़ने वाला साबित होने वाला है. उन्होंने कहा कि अदानी को सस्ता लोन, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी ढेर सारे संशोधन, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन, स्पेक्ट्रम नीलामी, काल ब्लॉक आवंटन आदि ढेर सारे तोहफे उन्होंने अपने कापार्ेरेट मित्रों को दे दिया और देश की गरीब जनता को अंगूठा दिखाकर कान में तेल डाल लिया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का खुनी व्यापमं घोटाला पूरे देश में दहशत फैलाता रहा, फिर भी सरकार नींद से नहीं जागी.
BREAKING NEWS
पीएम चुप, करते हैं मन की बात : निहोरा
संवाददाता.पटनाप्रदेश जदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि पिछले 13-14 महीनों से देश बिना किसी सरकार के चल रहा है. इस दौरान देश में न जाने कितने घपले-घोटाले और फर्जीवाड़े सामने आये. बाढ-सुखाड़ से देश के कुछ हिस्से प्रभावित रहे, महंगाई सुरसा की रह मुंह फाड़ेे रही. देश के प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement