पटना: शनिवार को पश्चिमी पटना में पांच घंटे बिजली गुल रहेगी. मेंटेनेंस कार्य की वजह से खगौल वन व टू, पेसू छह, पेसू नौ और एक्साइज कॉलोनी फीडर से जुड़े 10 पावर सब स्टेशन एसकेपुरी, भुसौला, वाल्मी, फुलवारी, खगौल, बेऊर, बंदरबगीचा, आइजीआइएमएस, वेटनरी व एक्साइज सुबह 11 से शाम चार बजे तक बंद रहेंगे. इस दौरान ये इलाके होंगे प्रभावित : वेस्ट बोरिंग केनाल रोड, आनंदपुरी, बोरिंग केनाल रोड, एसके पुरी, नेहरू नगर, बोरिंग रोड, सहदेव महतो मार्ग, बड़ी खगौल, छोटी खगौल, जयराम बाजार, छोटी बदलपुरा, बड़ी बदलपुरा, एम्स रेसिडेंसी, वाल्मी, सबजपुरा, एफसीआइ, इशोपुर, मिन्हाज नगर, राष्ट्रीयगंज, बिरला कॉलोनी, बेऊर जेल, भीखाचक, शिवपुरी, अली नगर, बेऊर कॉलोनी, श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी, उड़ान टोला, साईंचक, हरनीचक, ब्रह्नपुर, जमाल रोड, महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र पथ, फ्रेजर रोड, बैंक रोड, सब्जीबाग का कुछ भाग, गोरियाटोली, स्टेशन रोड का कुछ भाग, फ्रेंडस कॉलोनी, आशियाना-दीघा रोड, रामनगरी मोड़, आशियाना नगर, अंबेदकर पथ, मौर्या पथ, अशोक पुरी, एजी कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी, बीआइटी मेसरा, ओल्ड वेटनरी कॉलेज, बीएमपी कैंप, कौटिल्य नगर, साउथ शेखपुरा, साउथ राजाबाजार, समनपुरा आदि.
उधर, शुक्रवार को बोरिंग केनाल रोड फीडर को बगैर सूचना बंद रखा गया. इसका प्रभाव एसके पुरी व सहदेव महतो मार्ग व आसपास के कई मुहल्ले में देखने को मिला. वहीं, मेंटेनेंस को लेकर दानापुर वन व टू फीडर पांच घंटे बंद रखे गये.