सवंाददाता, पटना चार पहिया वाहनों को चोरी कर दिल्ली, मुंबई तक सप्लाइ देने वाले अंतरराजीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है. इसके तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घेराबंदी कर सिगौड़ी थाना क्षेत्र के कनौरा गांव के पास वाहन चोरों को पकड़ा. उनके पास से तीन पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा व चोरी की स्कार्पियो गाड़ी बरामद किया है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. एसएसपी विकास वैभव को सूचना मिली थी कि शहर में वाहन चोरी करने के बाद इसे बड़े शहरों में बेचा जा रहा है. इस तरह का मामला पकड़ा भी जा चुका था. इस पर एसएसपी द्वारा सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्रा के नेतृत्व मंे टीम का गठन किया गया. टीम मामले की छानबीन कर रही थी कि सोमवार की सुबह चला कि कुछ वाहन चोर गिरोह पटना से सिगौड़ा की तरफ चोरी की स्कार्पियो लेकर जा रहे हैं. इस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी किया गया और तीन कनौरा गांव के पास तीन वाहन चोरों को पकड़ा. इसमें शत्रुघ्न कुमार उर्फ जठा, संजीत कुमार उर्फ मुन्ना और विकास कुमार शामिल हैं. तीनों नौबतपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनसे पूछताछ किया तो पता चला कि वह आरा से स्कार्पियो भाड़े पर बुक करके पटना लाये थे. यहां चालक को पिस्टल सटा कर भगा दिया गया और अब गाड़ी लेकर नौबतपुर जा रहे थे. उन्होंने कबूल किया है कि उनके गैंग में 25 सदस्य शामिल हैं. वह इस गाड़ी को उन्हें नौबतपुर में सुपूर्द कर देते, इसके बाद उसे बड़े महानगरों के लिए भेज दिया जाता है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर छानबीन कर रही है. उन्हें जेल भेज दिया गया है.
अंतरराजीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की र्स्कापियों व पिस्टल-कारतूस बरामद,असंपा
सवंाददाता, पटना चार पहिया वाहनों को चोरी कर दिल्ली, मुंबई तक सप्लाइ देने वाले अंतरराजीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है. इसके तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घेराबंदी कर सिगौड़ी थाना क्षेत्र के कनौरा गांव के पास वाहन चोरों को पकड़ा. उनके पास से तीन पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement