संवाददाता,पटनारविवार की शाम एक घंटे की बारिश में राजधानी के अधिकतर इलाके पानी में डूब गये. हालांकि,बारिश शुरू होते ही निगम क्षेत्र के सभी संप हाउस के मोटर को संचालित कर दिया गया,लेकिन जलजमाव की समस्या देर रात तक बनी रही. यह समस्या एक-दो इलाकों में नहीं, बल्कि कई इलाकों में थी. जलजमाव का कारण नालों से समुचित मात्रा में पानी नहीं निकलना है. चैंबर व नाला जाम की शिकायत कंट्रोल रूम में आने लगी. इधर,निगम प्रशासन ने दावा किया था कि बारिश के तीन से चार घंटे के बाद पानी की निकासी हो जायेगी,लेकिन पांच घंटे बाद भी जलजमाव बना रहा. दो से तीन फुट तक सड़कों पर पानी एक घंटा की बारिश में राजधानी की सड़कों पर दो से तीन फुट पानी जमा हो गया. सड़कों पर जलजमाव गांधी मैदान के चारों ओर, बैंक रोड, बिड़ला मंदिर रोड, स्टेशन रोड, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग मेन रोड, पोस्टल पार्क रोड, मीठापुर रोड, बिहारी साव लेन, खजांची रोड, राजेंद्र नगर, नवल किशोर लेन व लोहानीपुर सड़कों पर दिखा. इनसेट नगर आयुक्त ने लिया संप हाउस का जायजा नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक बारिश कम होने के साथ ही संप हाउसों की जायजा लेने के लिए निकल पड़े. सबसे पहले वह योगीपुर संप हाउस पहुंचे. इसके बाद पहाड़ी संप व सैदपुर संप हाउसों को देखा. सभी संप हाउस में कर्मी मुस्तैद थे और बारिश शुरू होते ही मोटर चालू कर दिया था. नगर आयुक्त ने सभी संप चालकों को निर्देश दिया कि रात में कोई मोटर बंद नहीं होनी चाहिए.
निगम प्रशासन का दावा फेल, बारिश में डूबी राजधानी
संवाददाता,पटनारविवार की शाम एक घंटे की बारिश में राजधानी के अधिकतर इलाके पानी में डूब गये. हालांकि,बारिश शुरू होते ही निगम क्षेत्र के सभी संप हाउस के मोटर को संचालित कर दिया गया,लेकिन जलजमाव की समस्या देर रात तक बनी रही. यह समस्या एक-दो इलाकों में नहीं, बल्कि कई इलाकों में थी. जलजमाव का कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement