बख्तियारपुर. मंगलवार को निकाय कोटे से होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर बूथ के आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि बूथ के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. जानकारी हो कि चुनाव के लिए प्रखंड मुख्यालय में बूथ की व्यवस्था की गयी है. जहां पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख, जिला पार्षद व नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ ही वार्ड पार्षद के द्वारा वोट डाला जायेगा. जानकारी के अनुसार पोलिंग पार्टी ने प्रखंड मुख्यालय में अपना योगदान दे दिया है. वहीं चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशी गुपचुप तरीके से अपने-अपने वोटरों को इकट्ठा करने में जुटे हैं. चुनाव आयोग ने चुनाव में धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए वोटरों को पहचान पत्र जारी किया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र पर ही वोटर वोट डाल सकेंगे.
विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी
बख्तियारपुर. मंगलवार को निकाय कोटे से होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर बूथ के आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि बूथ के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement