22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ की खबर…. पेज 7

होस्टल के छात्रों के खाना में गिरा छिपकली* जहरीला खाना खाने से चार छात्र की हालत गंभीर* निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाजफुलवारीशरीफ . राजधानी के बाइपास स्थित 70 फिट रोड में स्थित एक होस्टल में विषाक्त भोजन खाने से चार छात्रों की हालत खराब हो गयी. आनन-फानन में सभी बीमार छात्रों को निजी […]

होस्टल के छात्रों के खाना में गिरा छिपकली* जहरीला खाना खाने से चार छात्र की हालत गंभीर* निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाजफुलवारीशरीफ . राजधानी के बाइपास स्थित 70 फिट रोड में स्थित एक होस्टल में विषाक्त भोजन खाने से चार छात्रों की हालत खराब हो गयी. आनन-फानन में सभी बीमार छात्रों को निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही हैं. घटना के बाद होस्टल के छात्रों ने विरोध में जमकर हो हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्रों का कहना है कि रसोईया की लापरवाही के कारण इस तरह की गंभीर हादसा हो गया है. इससे पहले भी खाना में गड़बड़ी की शिकायत होस्टल प्रबंधन को दी गयी थी. बावजूद होस्टल प्रबंधन लापरवाही बरत रहा था. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर होस्टल में छात्रों का खाना परोसा गया. खाना खाते ही चार छात्रों को उल्टी होने लगी और हालत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ता देख उनके साथी छात्रों ने होस्टल प्रबंधन को सूचना दिया. होस्टल प्रबंधन ने सभी छात्रों को स्थानीय निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेज दिया. बेउर थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि हॉस्टल में इंजीनियरिंग के छात्र खाना खाने से बीमार हो गये. खाना में संभवत: छिपकली गिरने से खाना जहरीला हो गया. बीमार छात्रों में इम्तेयाज अहमद, अमरदीप, धर्मवीर समेत चार शामिल हैं. निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक ने बताया कि छात्रों को इलाज के बाद भेज दिया गया और साथ ही इसकी सूचना बेऊर एवं गर्दनीबाग पुलिस को दी गयी हैं. डीएसपी इम्तेयाज अहमद ने बताया की पुलिस पीडि़त छात्रों का बयान लेकर जांच कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें