22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू प्रत्याशी अनिल यादव हादसे में घायल

सासाराम. विधान परिषद चुनाव में जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के रोहतास-कैमूर प्रत्याशी अनिल यादव रविवार की रात सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गये. हादसा रात करीब सवा नौ बजे कुदरा के सकरी मोड़ के पास एनएच पर हुआ. हादसे के तुरंत बाद जदयू नेता को सासाराम सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा […]

सासाराम. विधान परिषद चुनाव में जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के रोहतास-कैमूर प्रत्याशी अनिल यादव रविवार की रात सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गये. हादसा रात करीब सवा नौ बजे कुदरा के सकरी मोड़ के पास एनएच पर हुआ. हादसे के तुरंत बाद जदयू नेता को सासाराम सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया. उधर, श्री यादव व उनके समर्थकों ने आरोप लगाया है कि हादसा उन्हें जान से मार डालने के लिए रचे गये किसी षडयंत्र का हिस्सा हो सकता है. घटना के बारे में पता चला है कि श्री यादव चुनाव प्रचार के सिलसिले में कुदरा इलाके में थे. उनकी गाड़ी एनएच पर चल रही थी. सकरी मोड़ के पास सामने एक ट्रक खड़ा था, जो श्री यादव की गाड़ी के करीब पहुंचते ही चल पड़ा और सीधे गाड़ी के सामने आ गया. जदयू नेता की स्कॉर्पियो गाड़ी को जोरदार टक्कर मारते हुए ट्रक वहां से भाग निकला. हादसे के साथ ही मौके पर अफरातफरी मच गयी. जदयू उम्मीदवार के सिर व शरीर के दूसरे हिस्से में गंभीर चोट लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें