संवाददाता, पटनाछात्र सीकू की मौत होने के मामले को बिहार सरकार ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी सीआइडी के आइजी प्रेम सिंह मीणा को सौंपी दी है. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच गंभीरता से करने के बाद जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.गया जिले के कोचा थाने के मुरादा गांव निवासी श्याम नारायण बीएसएफ की भरती में होने के लिए एक जुलाई को किशनगंज गया था. दो जुलाई को लौटने पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद उसे निजी नर्सिंग होम बाद में पीएमसीएच में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान आठ जुलाई को उसकी मौत हो गयी. इसी बीच उसने परिजनों को यह जानकारी दी थी कि किशनगंज पुलिस ने उसके साथ मारपीट की थी. इसके अलावा उस युवक से जुड़ी कुछ अन्य खबरें भी आयीं, जिसमें बीएसएफ के जवान की पिटाई करने की बात सामने आयी थी. एक फोटो भी सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति को उसे मारते हुए दिखाया गया था. इस तरह के तमाम बातों की सच्चाई का पता लगाने और युवक की मौत का सही कारण पता लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच सीआइडी को सौंपी है.
सीकू की मौत की जांच सीआइडी के आइजी करेंगे
संवाददाता, पटनाछात्र सीकू की मौत होने के मामले को बिहार सरकार ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी सीआइडी के आइजी प्रेम सिंह मीणा को सौंपी दी है. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच गंभीरता से करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement