पटना : बिहटा में गत वर्ष नवंबर में बिल्डर के अपहरण एवं फिरौती के मामले में 24 जून को गिरफ्तार जदयू विधायक अनंत कुमार सिंह को बुधवार को अदालत ने उनके आवास से इंसास राइफल की छह मैगजीन और विदेश निर्मित बुलेटप्रूफ जैकेट की बरामदगी के मामले में 20 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बाढ़ थाना क्षेत्र में 17 जून को चार युवकों के अपहरण और उनमें से एक की हत्या के मामले में नाम आने के बाद मोकामा विधायक अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास और बाढ़ प्रखंड अंतर्गत उनके लदमा गांव स्थित पैतृक आवास पर 24 जून को पुलिस ने छापेमारी की थी. अनंत सिंह के घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने छह मैगजीन, एक बुलेटप्रूफ जैकेट और खून से सने कपड़े मिले थे.
विधायक अनंत सिंह की 150 करोड़ की जमीन
पटना : मोकामा के विधायक अनंत सिंह व उनके रिश्तेदारों के नाम सिर्फ पटना शहर में 150 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन है. उनके नाम पर फ्रेजर रोड, श्रीकृष्णापुरी और बिरला मंदिर रोड में ही 229 डिसमिल यानी लगभग 77 कट्ठा(ढाई एकड़)जमीन है, जिस पर शॉपिंग मॉल से लेकर होटल तक बने हैं. बाढ़-मोकामा में भी उनके व रिश्तेदारों के नाम 242 डिसमिल यानी 80 कट्ठा जमीन (2.67 एकड़) है. इसका खुलासा इडी को भेजी गयी पुलिस की रिपोर्ट में किया गया है.