मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के वासुदेव सिंह मध्य विद्यालय, सकरपुरा में रसोइया की सूझ–बूझ से गुरुवार को बड़ी घटना टल गयी. सैकड़ों बच्चों की जान बच गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बन रहा था. चूल्हे पर चावल बनाने के लिए तसले में पानी गरम हो रहा था.
इसी बीच किसी शरारती तत्व ने गरम पानी में उजले रंग का जहरीला पदार्थ डाल दिया. जब रसोइया चमकलिया देवी व सरस्वतिया देवी चावल को धोने के लिए तसले से गरम पानी निकाल रही थी, तो पानी के बदले हुए रंग को देख इसकी सूचना प्रधानाध्यापक अखिलेश प्रसाद को दी. प्रधानाध्यापक ने बीइओ उर्मिला कुमारी को सूचना दी, तो उन्होंने प्रखंड मध्याह्न् भोजन साधनसेवी अरुण कुमार को मौके पर जाने का निर्देश दिया. खबर पाकर पुलिस भी पहुंच गयी.
तत्काल चावल व पहले से पकी दाल को विद्यालय की बगल में गड्ढा कर डाल दिया गया. पुलिस उबले हुए पानी का नमूना जांच के लिए ले गयी. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना के कारण आज विद्यालय में मध्याह्न् भोजन नहीं परोसा जा सका.