इस पर गुस्साये टीचर ने उसे पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. उसे बुरी तरह से मारा, जिससे उसके पूरे शरीर और आंख में चोट आयी है. घटना के बाद छात्र जब घर पहुंचा, तो उसके घरवाले देख कर आग-बबूला हो गये. उसके पिता आंनद प्रकाश तत्काल उसे लेकर अनुमंडल अस्पताल गये और उसे वहां भरती कराया. इसके बाद थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करने की मांग की है. खगौल के इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान जारी है.
Advertisement
डीएवी के टीचर ने आठवीं के छात्र को पीटा, आंख में चोट
पटना/खगौल: खगौल के डीएवी स्कूल में एक टीचर ने आठवीं के छात्र की क्लास रूम में बेरहमी से पिटाई कर दी है. इस दौरान उसे डंडे और थप्पड़ से मारा गया है. पिटाई के दौरान छात्र की आंख में गहरी चोट आयी है. आंख में गहरे जख्म आ गये हैं और वह पूरी तरह से […]
पटना/खगौल: खगौल के डीएवी स्कूल में एक टीचर ने आठवीं के छात्र की क्लास रूम में बेरहमी से पिटाई कर दी है. इस दौरान उसे डंडे और थप्पड़ से मारा गया है. पिटाई के दौरान छात्र की आंख में गहरी चोट आयी है. आंख में गहरे जख्म आ गये हैं और वह पूरी तरह से लाल हो गयी है. इसके अलावा शरीर पर भी पिटाई के निशान हैं. उसे अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. उसके पिता के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
खगौल थाना क्षेत्र के आनंद बाजार के रहनेवाले आनंद प्रकाश का पुत्र आकृष्ट कुमार खगौल डीएवी में आठवीं का छात्र है. मंगलवार को वह अंतिम पीरियड में धर्म विषय का क्लास ले रहा था. क्लास में टीचर राकेश रोशन क्लास ले रहे थे. इस दौरान टीचर ने आकृष्ट से सवाल किया, जिसका जवाब वह नहीं दे सका.
छात्र के पिता ने शिकायत की है. उन्हें स्कूल में बुलाया गया है. मामले की जांच कर दोषी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डीके घोष, प्राचार्य, डीएवी, खगौल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement