19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएमएसआइसीएल में दवा खरीद को लेकर हुई बैठक में फैसला, 15 दिनों में आयेंगी 50 दवाइयां

पटना: बीएमएसआइसीएल में दवा खरीद को लेकर सोमवार को भी बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 दिनों में सभी मेडिकल कॉलेजों में 50 से अधिक जीवन रक्षक दवाइयां पहुंच जायेंगी. इसके लिए अगले एक सप्ताह में तेजी से काम होगा और दवाओं की खरीद होगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र […]

पटना: बीएमएसआइसीएल में दवा खरीद को लेकर सोमवार को भी बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 दिनों में सभी मेडिकल कॉलेजों में 50 से अधिक जीवन रक्षक दवाइयां पहुंच जायेंगी. इसके लिए अगले एक सप्ताह में तेजी से काम होगा और दवाओं की खरीद होगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र के नेतृत्व में देर शाम हुई बैठक में दवा खरीद पर विस्तार से चर्चा हुई और मेडिकल कॉलेजों से कॉरपोरेशन को दवा की भेजी गयी सूची की जांच की गयी.
दवा घोटाले की जांच जब हो रही थी, तो उस वक्त जिन दवाओं को लेकर मामला संदिग्ध था. उनके टेंडर को रद्द करने के साथ बाकी को भी रद्द कर दिया गया. इस कारण अचानक से दवाइयों की किल्लत बढ़ गयी और आज तक दवा की खरीद नहीं हो पायी है. हालात यह है कि कॉरपोरेशन या मेडिकल कॉलेज दवा के लिए टेंडर करता है,तो कंपनियां भी भाग नहीं लेती हैं और कभी-कभी सिंगल टेंडर भी करना पड़ता है. पीएमसीएच की बात करें,तो वहां जब एचआइवी और हीमोफिलिया के लिए टेंडर किया गया, तो एक भी कंपनी नहीं पहुंची.
छह माह से चल रही है टेंडर की प्रक्रिया
बीएमएसआइसीएल में दवा खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया छह माह से चल रही है, लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हो पायी है. जानकारी के मुताबिक घोटाला के बाद दवा खरीद में सदस्य नहीं आ रहे हैं और इस कारण से हर बार टेंडर में देरी हो रही है. हालात ऐसे है कि जब विभाग की ओर से सदस्यों पर कार्रवाई करने की बात कही जाती है,तो वह नौकरी छोड़ देने की बात कहते हैं. ऐसी स्थिति में विभाग भी लाचार हो चुका है और दवा खरीद प्रक्रिया बाधित हो रही है.
दवा खत्म है . इस कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. दवा खरीद की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. 15 दिनों में अस्पतालों में दवाइयां पहुंच जायेंगी.
ब्रजेश मेहरोत्र, प्रधान सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें