28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 रेडियोलॉजी सेंटर रडार पर

पटना: जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक माह से राजधानी के रेडियोलॉजी सेंटरों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को जड़ से खत्म करने के लिए सिविल सजर्न के नेतृत्व में गठित निरीक्षण टीम ऐसे सेंटरों का जायजा ले रही है. निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के बाद अब नियम […]

पटना: जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक माह से राजधानी के रेडियोलॉजी सेंटरों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को जड़ से खत्म करने के लिए सिविल सजर्न के नेतृत्व में गठित निरीक्षण टीम ऐसे सेंटरों का जायजा ले रही है. निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के बाद अब नियम तोड़नेवाले 24 से अधिक सेंटरों को नोटिस भेजा जायेगा. इन सेंटरों के खिलाफ मरीजों ने शिकायत की थी. मालूम हो कि टीम में चिकित्सक, वकील एवं समाजसेवी शामिल हैं.

भ्रूण हत्या को खत्म करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं. रेडियोलॉजी सेंटरों पर होनेवाली गड़बड़ियों को उजागर करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य समिति अभियान चला कर यह भी बतायेगी कि भ्रूण निरीक्षण करनेवाले चिकित्सकों के खिलाफ कैसे और कहां शिकायत करें. यह व्यवस्था सरकारी अस्पतालों में भी शुरू की जायेगी.

राजधानी में लगभग 395 सेंटर
सूत्रों के अनुसार राजधानी में लगभग 395 रेडियोलॉजी सेंटर चल रहे हैं. प्रावधान के तहत सभी सेंटर संचालक हर माह पांच तारीख तक में जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में पहुंच कर रिपोर्ट जमा कराते हैं, जिस पर समिति गंभीरता पूर्वक अध्ययन कर आगे की रणनीति तैयार करती है. अगर कोई समय पर रिपोर्ट जमा नहीं कराता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन बिना किसी शो कॉज नोटिस के रद्द कर दिया जाता है.
गड़बड़ी करनेवाले ऐसे रेडियोलॉजी सेंटरों पर गंभीरता से निगाह रखी जा रही है. ऐसे दो दर्जन से अधिक सेंटरों के खिलाफ एक रिपोर्ट तैयार की गयी है. उन सेंटरों को अब नोटिस भेजा जायेगा. यदि इस संबंध में किसी को शिकायत करनी है, तो वह मोबाइल नंबर 9470003600 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
डॉ केके मिश्र, सिविल सजर्न

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें