22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका के गम में बंदी ने की आत्महत्या की कोशिश

मसौढ़ी: रविवार की दोपहर मसौढ़ी उपकारा में एक बंदी ने खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि जेल के सिपाहियों ने उसे ऐन वक्त पर पकड़ लिया. लेकिन, तब तक बंदी बेहोश हो चुका था. बाद में उसे इलाज के लिए पहले मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर […]

मसौढ़ी: रविवार की दोपहर मसौढ़ी उपकारा में एक बंदी ने खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि जेल के सिपाहियों ने उसे ऐन वक्त पर पकड़ लिया. लेकिन, तब तक बंदी बेहोश हो चुका था. बाद में उसे इलाज के लिए पहले मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जाती है. खुदकुशी करनेवाला बंदी 24 वर्षीय कुंदन कुमार उर्फ आर्यन राज पुनपुन स्टेशन रोड़ के राजकुमार गुप्ता का पुत्र बताया जाता है. उसके ऊपर एक नाबालिग लड़की को शादी की नियत से अगवा करने आरोप है. पुलिस ने आठ जून को उसे गिरफ्तार कर मसौढ़ी जेल भेज दिया था.

इस संबंध में कारा अधीक्षक निरंजन कुमार पंडित ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12:15 बजे जेल के भीतर जब सभी कैदियों की गिनती की जा रही थी. तब पाया गया कि उसमें एक कैदी कुंदन कुमार नहीं है. तुरंत ही उसकी खोजबीन की जाने लगी. जेल के सिपाहियों ने महावीर खंड कैदी वार्ड संख्या-चार में कुंदन को एक गमछी का फंदा बना कर खुद का गला दबाते देखा गया. फौरन ही सिपाहियों ने उसके गले से गमछी का फंदा हटाया और तत्काल उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. कारा अधीक्षक ने यह भी बताया कि घटना की वजह उसकी प्रेमिका की बीते दिनों हुई मौत के मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी डीएसपी सुरेंद्र कुमार पंजियार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले का जायजा लिया.

एक माह पूर्व प्रेमिका को लेकर हुआ था फरार : कुंदन का अपने ही पड़ोस में रहनेवाली एक लड़की से काफी वर्ष पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीते 31 मई को दोनों घर से फरार हुए. बाद में लड़की के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थक-हार कर तीन जून को पुनपुन थाना में कुंदन और उसके पांच सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

इधर पुलिस ने सात जून को कुंदन और उसकी प्रेमिका के साथ पटना जंकशन से गिरफ्तार किया. आठ जून को नाबालिग लड़की का फर्द बयान लिया गया. जिसमें उसने प्रेम-प्रसंग की बात कबूलते हुए कहा कि वह अपनी मरजी से कुंदन के साथ गयी थी. इधर पुलिस ने लड़की को परिजनों के हवाले कर कुंदन को उसी दिन जेल भेज दिया.

प्रेमिका की मौत की खबर सुन आहत हो चुका था कुंदन

कुंदन की प्रेमिका की मौत 10 दिन पूर्व संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी. हालांकि इस संबंध में परिजनों ने पुनपुन थाना में कोई मामला दर्ज नहीं कराया. जिस वजह से पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. कुंदन की प्रेमिका की मौत कैसी हुई. फिलहाल इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इधर मसौढ़ी उपकारा में कुंदन को जब उसकी प्रेमिका की मौत की खबर मिली, तो वह तनाव में रहने लगा. उसके वार्ड के अन्य बंदियों की माने, तो कुंदन पिछले दो-तीन दिनों से उदास और तनावपूर्ण स्थिति में रह रहा था. वह किसी से भी बात नहीं करता था. अकेले में अक्सर रोते रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें