22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर दस्तक: राज्य भर में जदयू के नेता-कार्यकर्ता जुटे रहे, आप संतुष्ट, तो दें एक और मौका

पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद आरसीपी सिंह ने घर-घर दस्तक योजना के तहत शनिवार को लोगों से अपील की कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज से संतुष्ट हैं तो उन्हें एक और मौका दीजिये. उन्होने फ्रेजर रोड के शांति विहार अपार्टमेंट के 72 फ्लैट में दस्तक दी. लोगों से पूछा कि आप […]

पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद आरसीपी सिंह ने घर-घर दस्तक योजना के तहत शनिवार को लोगों से अपील की कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज से संतुष्ट हैं तो उन्हें एक और मौका दीजिये. उन्होने फ्रेजर रोड के शांति विहार अपार्टमेंट के 72 फ्लैट में दस्तक दी. लोगों से पूछा कि आप नीतीश कुमार के कामकाज से संतुष्ट हैं, जवाब में हां मिला तो कहा कि फिर से एक मौका नीतीश कुमार को आप लोग दें. इस पर भी लोगों ने सहमति दी.

इस कार्यक्रम में सांसद श्री सिंह के साथ विधान पार्षद ललन सर्राफ और पार्टी नेता कमल नोपानी भी थे. राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव छोटू सिंह ने बांकीपुर के वार्ड संख्या 35 के कुम्हार टोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. नीतीश कुमार के साढ़े नौ सालों के कार्यकाल के बारे में पूछा? लोगों ने कहा नीतीश सरकार में कई काम हुए हैं और विकास हुआ है तो उन्होंने लोगों से नीतीश कुमार के हाथ को फिर से मजबूत करने की अपील की. लोगों ने भी नीतीश कुमार को ही अपना समर्थन देने का भरोसा दिया. इस दौरान उनके साथ प्रवीण कुमार, राजन, सिद्दीकी, पंकज कुमार, संजय कुमार, वीरेंद्र शर्मा और यूएन पांडे मौजूद थे.

दीघा क्षेत्र में 60 घरों में दस्तक : जदयू की महिला प्रकोष्ठ की अंजलि सिन्हा, कृष्ण रजक, वंदना राय व मालती सिंह ने दीघा क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में 60 घरों में दस्तक दी और जनसंपर्क अभियान चलाया.
महिलाओं ने सीएम नीतीश कुमार को फिर एक बार और मौका देने की अपील की. उधर, पटना महानगर युवा जदयू के अध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व में युवा जदयू के नेताओं ने दीघा, बांकीपुर व दानापुर विधानसभा क्षेत्र के 140 घरों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इन्होंने कुर्जी, राजापुर पुल, गोसांई टोला, नेहरू नगर, आनंद पुरी, राजीव नगर, पटेल नगर, रूपसपुर, जगदेव पथ, सगुना मोड़, जलालपुर, राम जयपाल नगर और खगौल में जनसंपर्क अभियान चलाया. दस्तक देने वालों में अरुण शुक्ला, प्रतीक कुमार, निलेश कुमार, विकास कुमार, छोटू, मो. मोख्तार आलम, विंदेश्वर राय, मोहन गुप्ता, रामजी मंडल, सुबोध महतो समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
लोगों से नौ वर्षो के कार्यकाल का लिया फीडबैक : प्रदेश जदयू आइडिया कमेटी के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद प्रो रामवचन राय, जदयू नेता डा एमके मधु, विजय कुमार सिंह एवं पीपी मालाकार ने स्थानीय सरिस्ताबाद इलाके में घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों से संपर्क किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विगत नौ वर्षाें के कार्यकाल का फीडबैक लिया.
90 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार के पक्ष में हामी भरी :दस्तक कार्यक्रम में 90 प्रतिशत लोगों ने यह स्वीकार किया कि नीतीश कुमार ही सबसे प्रदेश के अच्छे मुख्यमंत्री रहे हैं. इन्होंने कानून का राज, सड़क और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करायी है. इन्हें एक बार और अवसर देना चाहिये. लोगों ने स्थानीय समस्या जैसे गंदग, जल-जमाव और खराब सड़क की ओर ध्यान दिलाया तथा इनके शीघ्र निदान की मांग की. जदयू नेताओं ने लोगों से अपील की कि बिहार के समावेशी विकास के लिए माननीय नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करें.
10 लाख कार्यकर्ताओं ने घरों में दी दस्तक
राज्य के सभी जिलों में तीसरे दिन भी करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं ने घरों में दस्तक दी. इसके तहत सांसद, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद समेत पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में जन संपर्क अभियान चलाया. यह कार्यक्रम 11 जुलाई तक चलेगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह अनोखा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम की रविवार को समीक्षा की जायेगी. पार्टी ने सभी घर घर दस्तक योजना की सफलता के लिए सभी जिलों के लिए अलग-अलग प्रभारियों की नियुक्ति की है. शनिवार को भी सभी प्रभारियों से फीडबैक लिया गया. श्री सिंह ने कहा कि लोगों में इसका अच्छा रिस्पांस गया है.
झुग्गी-झोंपड़ी में भी चला जनसंपर्क
जदयू के महासचिव रवींद्र सिंह ने बुद्धा कॉलोनी में, पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व डीजीपी नीलमणि समेत करीब 32 घरों में दस्तक दी. उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौका देने की अपील की. रवींद्र सिंह के साथ जदयू नेता लोक प्रकाश सिंह, राजीव रंजन कुमार, जितेंद्र साईं, आलोक कुमार थे. जदयू के महासचिव डा. नवीन आर्या ने पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड के बाबा लॉज के पास झुग्गी झोंपड़ी में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि सिर्फ कोई सरकार उनकी सारी समस्याओं को नहीं दूर कर सकती है. इसके लिए वे अपने बच्चों को पढ़ाएं. सरकार ने नि:शुल्क ही पोशाक, छात्रवृत्ति, मध्याह्न् भोजन, साइकिल तक की व्यवस्था कर दी है. जब बच्च पढ़ जायेगा तो घर की जो समस्या है वह दूर कर देगा. इस मौके पर निरंजन कुमार व रोहन कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें