लोगों ने कहा था कि आजादी के बाद से आज तक पहली बार किसी राजनीतिक दल ने उन तक पहुंच कर उनकी समस्याओं तथा मांगों को गंभीरता से जानने समझने की कोशिश की है. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अकलियत के लोग भी शामिल थे. यह लोग पारंपरिक एवं पारिवारिक कारीगरी और हुनर से जुड़े होने के बावजूद गरीबी और बदहाली में जी रहे हैं. भाजपा नेता सुरेश रूंगटा ने कहा कि इन वर्गों की समस्याओं के प्रति पार्टी संवेदनशील है तथा आनेवाले चुनाव में पार्टी इनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने संकल्प पत्र इसे में शामिल करेगी.
Advertisement
पटना सिटी से आरंभ हुई भाजपा की हुनर योजना
पटना: भाजपा ने शनिवार को पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से हुनर कार्यक्रम की शुरुआत की. पटना सिटी इलाके में बड़े पैमाने पर चल रहे विभिन्न गृह एवं लघु उद्योगों से जुड़े हुनरमंद उद्यमियों की समस्याओं और उनकी आशा, आकांक्षाओं को जानने के लिए चार सदस्यीय टीम विधान पार्षद श्रीमती किरण घई जी के नेतृत्व में […]
पटना: भाजपा ने शनिवार को पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से हुनर कार्यक्रम की शुरुआत की. पटना सिटी इलाके में बड़े पैमाने पर चल रहे विभिन्न गृह एवं लघु उद्योगों से जुड़े हुनरमंद उद्यमियों की समस्याओं और उनकी आशा, आकांक्षाओं को जानने के लिए चार सदस्यीय टीम विधान पार्षद श्रीमती किरण घई जी के नेतृत्व में पटना सिटी पहुंची. टीम का स्वागत शाही अजीमाबादी वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया. भाजपा की इस टीम ने लगभग 20 से अधिक उद्योगों से जुड़े कारीगरों एवं लघु उद्यमियों से मुलाकात की तथा एक संवाद कायम कर उनके दुख दर्द को समझने की कोशिश की. भाजपा की इस पहल का तहेदिल से इन लोगों ने स्वागत किया.
रूंगटा ने बतलाया कि भाजपा की टीम मुख्य रूप से जूता-चप्पल, टिकली बिंदी, मोरी-राखी, ईंटा-भट्ठा, प्लास्टिक उद्योग, कैलेंडर, प्रिंटिंग उद्योग, कढ़ाई, बुनाई एवं सिलाई उद्योग के अलावा ब्रेकरी एवं आटा मशीन के अलावा हलुवाई एवं कुम्हारों से उनकी समस्याओं से रूबरू हुई. इनके अलावा टीम में प्रदेश प्रवक्ता डॉ योगेंद्र पासवान एवं देवेष कुमार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement