– ग्राहकों को लुभाने के लिए एयर इंडिया का मॉनसून ऑफर-12 से 16 जुलाई तक बुक होंगे टिकट, एक अगस्त से 30 सितंबर तक उड़ान भर सकेंगे यात्रीसंवाददाता, पटनाअगर आप अगले दो महीनों में हवाई सफर से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. एयर इंडिया एयरलाइंस कंपनियों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए मात्र 3,699 रुपये में टिकट देने का फैसला लिया है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यात्री पटना से दिल्ली और मुंबई के लिए कम-से-कम दामों में यात्रा कर सकते हैं. इसकी शुरुआत 3,699 रुपये है. ग्राहकों को पटना से दिल्ली की यात्रा करने के लिए 3,699 और मुंबई के लिए 4,954 रुपये देने होंगे. 12 से 16 जुलाई के बीच बुक कराना होगा टिकटजय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना के एयर इंडिया के मैनेजर कमलेश तिवारी ने बताया कि कंपनी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हर साल इस तरह की ऑफर स्कीम लांच करती है. हालांकि यह सीमित समय लिए होती है. इसका लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 12 से 16 जुलाई के बीच टिकट बुक कराना होगा. अधिकारियों की मानें, तो एयर इंडिया ने पूरे भारत में 66 ठिकानों पर जाने के लिए स्कीम लांच की है. उनमें से पटना को भी शामिल किया गया है. मॉनसून योजना के तहत खरीदे गये टिकट एक अगस्त से 30 सितंबर 2015 के बीच यात्रा करने के लिए वैध रहेंगे. वहीं, एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली चारों कंपनियों ने छूट देने की योजना बनायी हैं. इसमें गो एयर का ऑफर चल रहा है, वहीं जेट एयरवेज और इंडिगो एयर लाइंस ने हाल ही में कम किराये के की योजना लांच की थी. जिसमें यात्रियों ने लाभ भी उठाया था.
BREAKING NEWS
3699 रुपये में दिल्ली, 4954 रुपये में मुंबई की भरें उड़ान
– ग्राहकों को लुभाने के लिए एयर इंडिया का मॉनसून ऑफर-12 से 16 जुलाई तक बुक होंगे टिकट, एक अगस्त से 30 सितंबर तक उड़ान भर सकेंगे यात्रीसंवाददाता, पटनाअगर आप अगले दो महीनों में हवाई सफर से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. एयर इंडिया एयरलाइंस कंपनियों ने अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement