28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये जेनरेशन में धार्मिक लगाव पैदा करेगी यह फिल्म

लाइफ रिपोर्टर@पटनाआज के जेनरेशन में बहुत बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बच्चे चकाचौंध की दुनिया में खोये रहते हैं. इसलिए उन्हें धर्म के प्रति कम लगाव है. यही कारण है कि क्रिश्चयन कम्युनिटी में न्यू जेनरेशन के बच्चे फादर या सिस्टर नहीं बनना चाहते हैं. क्योंकि बच्चों में धार्मिक चेतना की कमी है. उन्हें […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनाआज के जेनरेशन में बहुत बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बच्चे चकाचौंध की दुनिया में खोये रहते हैं. इसलिए उन्हें धर्म के प्रति कम लगाव है. यही कारण है कि क्रिश्चयन कम्युनिटी में न्यू जेनरेशन के बच्चे फादर या सिस्टर नहीं बनना चाहते हैं. क्योंकि बच्चों में धार्मिक चेतना की कमी है. उन्हें दिल से ऐसा करने की इच्छा नहीं होती. धर्म के प्रति इन बातों की जानकारी नोट्रेडेम एकेडमी में मिली, जहां शनिवार को जीसस प्रोडक्शन और सिगनीस इंडिया द्वारा धर्म पर आधारित टेली फिल्म ‘अनंत जीवन’ के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में नोट्रेडेम सोसाइटी की प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर मेरी बीना, कुर्जी चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जॉनसन येसू समाजी और सिस्टर वल्सा के साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक विक्टर फ्रांसिसऔर फिल्म की मुख्य भूमिका में काम करने वाली सुषमा राज मौजूद थीं, जिन्होंने फिल्म से जुड़ी कई तरह की जानकारी दी.40 मिनट की है टेली फिल्मयह फिल्म कुल 40 मिनट की है, जिसे प्रोडक्शन टीम ने तीन महीनों में तैयार किया है. करीब 25 लोग फिल्म में नजर आयेंगे. फिल्म की जानकारी देते हुए मौजूद लोगों ने बताया कि फिल्म में लोगों के धार्मिक विचार दिखाये जायेंगे, जिसमें ऐसी कहानी है, जो लोगों को जरूर पसंद आयेगी. इसमें कई रियल सिस्टर और फादर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की पहली स्क्रीनिंग रविवार को शाम पांच बजे नोट्रेडेम एकेडमी में दिखाया जायेगा, जहां वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें