Advertisement
वेतन कटने के बाद भी नहीं सुधरे, नहीं करते रात में ड्यूटी
पटना : बिहार के विभिन्न अस्पतालों में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की कार्यप्रणाली में वेतन में कटौती की कार्रवाई के बाद भी सुधार नहीं आया है. वह आज भी मरीजों का इलाज नहीं करते है और रात में ड्यूटी से गायब रहते है. गुरुवार को जब स्वास्थ्य समिति को इसकी सूचना मिली, तो इसकी सत्यता […]
पटना : बिहार के विभिन्न अस्पतालों में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की कार्यप्रणाली में वेतन में कटौती की कार्रवाई के बाद भी सुधार नहीं आया है. वह आज भी मरीजों का इलाज नहीं करते है और रात में ड्यूटी से गायब रहते है.
गुरुवार को जब स्वास्थ्य समिति को इसकी सूचना मिली, तो इसकी सत्यता प्रमाणित करने के लिए देर रात में फोन से विभिन्न जिलों के अस्पतालों में डॉक्टरों से बात की गयी. इस क्रम में कटिहार, बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान में सबसे अधिक डॉक्टर गायब मिले. विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिन डॉक्टरों को देर रात में फोन किया गया, उसमें से 25 ऐसे डॉक्टर मिले, जो कि ड्यूटी से गायब थे.
इन डॉक्टरों की सूची बनायी गयी है और अब एक बार फिर इनके ऊपर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने इन डॉक्टरों की फाइल तैयार करने के बाद विभाग को भेज दिया है. प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने कहा कि अभी इस बारे में मुङो जानकारी नहीं है. लेकिन, फाइल आयी है, तो उसकी जांच होगी और पूर्व में जैसे बाकी डॉक्टरों का वेतन काटा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement