Advertisement
एटीएम कार्ड बदल कर 47 हजार रुपये उड़ाये
पीछा करने पर उचक्का भाग निकला, प्राथमिकी मनेर : शुक्रवार को मनेर पड़ाव पर के निकट एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकासी करने गये एक व्यक्ति को झांसा देकर उचक्के ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और 47 हजार रुपये निकासी कर ली. पीड़ित व्यक्ति ने मनेर थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है. […]
पीछा करने पर उचक्का भाग निकला, प्राथमिकी
मनेर : शुक्रवार को मनेर पड़ाव पर के निकट एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकासी करने गये एक व्यक्ति को झांसा देकर उचक्के ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और 47 हजार रुपये निकासी कर ली.
पीड़ित व्यक्ति ने मनेर थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि गौरेयास्थान निवासी सिद्धनाथ सिंह शुक्रवार की शाम को गांधी मैदान, पड़ाव पर के निकट स्थित एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकासी करने गये थे. इसी बीच उचक्के ने उन्हें झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से 47 हजार रुपये की निकासी कर ली. एटीएम बदला व पैसा निकासी देख वे परेशान हो गये. जब तक उक्त उचक्के को पकड़ने का प्रयास किया तब तक वह फरार हो गया.
इधर, पालीगंज में भी 41 हजार निकाले
पालीगंज : स्थानीय गुप्ता मुहल्ला के एक नन बैंकिग में काम करने वाले कर्मचारी से ठगों ने एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की सूचना देकर एटीएम कार्ड का पिन नंबर लेकर खाते से 41 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित राजेश कुमार ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे कॉल आया कि मैं पटना गांधी मैदान, एसबीआइ मुख्यालय से बोल रहा हूं.
आपके एटीम कार्ड की वैधता खत्म हो रही है अत: आप अपना एटीएम कार्ड का नंबर बताएं ताकि उसे रिन्यूवल कराया जा सके. उसे नंबर बता दिया. शक होने पर स्थानीय शाखा गया, तो पता चला कि उसके खाते से नौ बार में 41 हजार की शॉपिंग की गयी है. इधर, पीड़ित ने बताया कि राशि निकलने पर पूर्व में बैंक द्वारा मैसेज दिया जाता था, लेकिन इस निकासी पर कोई मैसेज नहीं आया. इस बाबत पूछने पर शाखा प्रबंधक ने उसे बताया कि नेटवर्कनहीं रहने के कारण मैसेज नहीं गया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement