पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दानापुर से जानेवाली जन साधारण एक्सप्रेस में एसी व स्लीपर कोच की व्यवस्था तो कर दी, लेकिन इसकी सूचना यात्रियों को नहीं दी जा रही है. पटना जंकशन व दानापुर आदि स्टेशनों पर यात्रियों को सुविधा नहीं मिलने से कई यात्री इस नयी सुविधा से वंचित हो रहे हैं. खासकर गरीब तबके के यात्रियों को अधिक परेशानी हो रही हैं. इतना ही नहीं एनाउंसमेंट भी नहीं किया जा रहा है. वहीं दैनिक यात्री संघ के सचिव शोएब कुरैशी ने बताया कि पूमरे पहले ही जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों को राजेंद्र नगर टर्मिनल के बदले दानापुर स्टेशन से रवाना कर रही है, ऐसे में पटना के यात्री प्राइवेट साधन से दानापुर जाते हैं. वहीं जब रेलवे बोर्ड की ओर से एसी व स्लीपर कोच लगाने की बात सामने आई, तो इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा है. ऐसे में इन ट्रेनों के यात्री इस सुविधा से वंचित हो जा रहे हैं. संघ दानापुर मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता से मुलाकात कर प्रचार-प्रसार करने की मांग करेगी.
BREAKING NEWS
जनसाधारण एक्सप्रेस के नये कोच की नहीं मिल रही जानकारी
पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दानापुर से जानेवाली जन साधारण एक्सप्रेस में एसी व स्लीपर कोच की व्यवस्था तो कर दी, लेकिन इसकी सूचना यात्रियों को नहीं दी जा रही है. पटना जंकशन व दानापुर आदि स्टेशनों पर यात्रियों को सुविधा नहीं मिलने से कई यात्री इस नयी सुविधा से वंचित हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement