संवाददाता, पटनाविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सीतामढ़ी और नालंदा में हुए हत्याकांडों से साफ है कि बिहार की जनता का राजद-कांग्रेस समर्थित जदयू सरकार से भरोसा पूरी तरह समाप्त हो गया है. जनता खुद कानून हाथ में लेने पर मजबूर है. ऐसे में कानूनराज का कोई मतलब नहीं है. जदयू सुप्रीमो को यह उत्तर देना होगा कि दो साल के भीतर आखिर क्यों ऐसी स्थिति बन गयी. यादव ने कहा कि सीतामढ़ी में अपराधियों ने पहले व्यापारी पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी और जब वो बेखौफ होकर फरार हो रहे थे, तो भीड़ ने तीन अपराधियों को पीट-पीट कर मार डाला. यह स्थिति तब हुई जब नालंदा में पिछले हफ्ते ही दो छात्रों के शव मिलने के बाद गुस्साये लोगों ने स्कूल निदेशक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. यादव ने कहा कि सहरसा में जेल के मुलाकात कक्ष में महिला से गैंगरेप हो गया, पटना सिटी में दिनदहाड़े 26 लाख और वैशाली में पौने सात लाख की लूट हो गयी, पटना में लाखों के माल से लदी पिकअप वैन लूट ली गयी और जदयू सरकार के मुखिया सूबे को अपराधी भरोसे छोड़ कर चुनावी अभियान में जुटे हैं. पटना में वह वोट के लिए घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं, वहीं बीस लाख रुपये की रंगदारी को लेकर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान पर गोलियां चलायी. सुरक्षा की मांग को लेकर लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य में कानून का राज कायम करने का दावा की जगह उन्हें बिहार में बढ़े आपराधिक घटनाओं का भी प्रचार करना चाहिए. घर-घर जाकर दस्तक देकर उन्हें ये भी बताना चाहिए कि भाजपा को सरकार से अलग करने के बाद उन्होंने दो साल के भीतर अपराध का ग्राफ 40 फीसदी तक बढ़ा दिया है.
BREAKING NEWS
राजपाट : सीएम दस्तक देकर राज्य की स्थिति भी बताएं: नंदकिशोर
संवाददाता, पटनाविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सीतामढ़ी और नालंदा में हुए हत्याकांडों से साफ है कि बिहार की जनता का राजद-कांग्रेस समर्थित जदयू सरकार से भरोसा पूरी तरह समाप्त हो गया है. जनता खुद कानून हाथ में लेने पर मजबूर है. ऐसे में कानूनराज का कोई मतलब नहीं है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement