पटना: कोर्ट का डंडा चला, तो नगर निगम ने खटाल हटाओ अभियान शुरू किया. मंगलवार को इंदिरा लेन, यारपुर पोद्दार भवन से सटे दक्षिण में अवैध खटालों को हटाया गया. पुलिस व निगम प्रशासन के आने के पहले ही खटाल से गाय-भैंस गायब हो गये थे.
निगम कर्मियों ने मवेशी नहीं मिलने पर खटाल मालिक से पूछा, तो कहा कि मवेशी खो गये हैं. इसके बाद खटाल को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई.
इस पर खटाल मालिक व अन्य लोग कर्मियों से उलझ गये. लोगों के आक्रोश के बीच कर्मियों ने खटाल को हटाया और दोबारा न चलाने की हिदायत दी. पटना हाइकोर्ट ने सोमवार को कहा था कि शहर में कहीं खटाल नहीं दिखना चाहिए. इसे हटाने की जिम्मेवारी संबंधित थाने की है. 19 दिसंबर तक थाना प्रभारियों व निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों को हलफनामा दाखिल कर यह बताने के लिए कहा गया है कि उनके क्षेत्र से खटाल पूरी तरह हटा दिये गये हैं.