Advertisement
होल्डिंग टैक्स वसूली ठप छूट से वंचित रह गये कई
पटना : निगम क्षेत्र में फिर से टैक्स वसूली का काम ठप हो गया है. इससे निगम को हर दिन दस लाख रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है. इसका कारण है कि निगम प्रशासन ने जिस एजेंसी से सॉफ्टवेयर लिया है. उसे वर्क ऑर्डर नहीं दिया गया. एजेंसी को वर्क ऑर्डर नहीं मिलने […]
पटना : निगम क्षेत्र में फिर से टैक्स वसूली का काम ठप हो गया है. इससे निगम को हर दिन दस लाख रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है. इसका कारण है कि निगम प्रशासन ने जिस एजेंसी से सॉफ्टवेयर लिया है.
उसे वर्क ऑर्डर नहीं दिया गया. एजेंसी को वर्क ऑर्डर नहीं मिलने से मुफ्त में सॉफ्टवेयर से काम लिया जा रहा है. एजेंसी का कहना है कि मुफ्त में कितने दिनों तक काम किया जायेगा. सेवा शर्त के अनुसार भुगतान होना चाहिए. हालांकि एजेंसी वर्क ऑर्डर मांग रही है,लेकिन निगम प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. अंतत : एजेंसी ने 23 जून से कार्य करना बंद कर दिया है.
इसकी वजह से प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) नहीं भरा जा रहा है और होल्डिंग टैक्स भी जमा नहीं किया जा रहा है. अब तक लगभग एक करोड़ से अधिक राजस्व की क्षति हुई है. सरकार की ओर से जनता को मिलनेवाली सुविधा से भी वंचित रखा गया है.
जून में होती है अधिक वसूली
30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा करनेवाले को होल्डिंग टैक्स में पांच प्रतिशत की छूट का प्रावधान है. प्रावधान का लाभ उठाने के लिए लोग 30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा कर देते हैं,लेकिन कर संग्राहक या नागरिक सुविधा केंद्र पर पहुंचने के बाद पता चलता है कि होल्डिंग टैक्स जमा नहीं हो रहा है. नागरिक सुविधा केंद्र पर कार्यरत कर्मी
बताते हैं कि जून माह में छूट के कारण अधिकतम लोग होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं,लेकिन सॉफ्टवेयर बंद होने के
कारण रोजाना 10 लाख रुपये की क्षति हो रही है.
तीसरी बार सॉफ्टवेयर बंद
नगर निगम में होल्डिंग टैक्स जमा करने की नयी व्यवस्था एक जून 2014 से लागू की गयी. तत्कालीन नगर आयुक्त ने मौखिक आदेश दिया,जिस पर एजेंसी ने काम करना शुरू कर दिया. नगर आयुक्त जय सिंह के पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद अप्रैल के अंतिम सप्ताह में एजेंसी ने कार्य करना बंद कर दिया,तो नगर आयुक्त ने वर्क ऑर्डर देने का आदेश दिया.
आश्वासन के बाद एजेंसी ने काम करना शुरू किया. इसके बाद भी वर्क ऑर्डर नहीं मिला,तो एजेंसी ने 25 से 29 मई तक दुबारा काम बंद कर दिया. किसी तरह वसूली शुरू करायी गयी, तो तीसरी बार 23 जून से सॉफ्टवेयर बंद है. इसके बावजूद निगम प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement