Advertisement
पूछताछ में लंबू डटा रहा अपने बयान पर
भोजपुर एसपी ने रिमांड पर लेकर तीन घंटे तक की कड़ी पूछताछ पटना : कुख्यात अपराधी लंबू शर्मा को गुरुवार को भोजपुर पुलिस ने रिमांड पर लेकर घंटों पूछताछ की है. तीन घंटे की कड़ी पूछताछ के दौरान लंबू शर्मा अपने पहले के दिये बयान पर पूरी तरह से अड़ा रहा. 7-8 दिन पहले गिरफ्तारी […]
भोजपुर एसपी ने रिमांड पर लेकर तीन घंटे तक की कड़ी पूछताछ
पटना : कुख्यात अपराधी लंबू शर्मा को गुरुवार को भोजपुर पुलिस ने रिमांड पर लेकर घंटों पूछताछ की है. तीन घंटे की कड़ी पूछताछ के दौरान लंबू शर्मा अपने पहले के दिये बयान पर पूरी तरह से अड़ा रहा.
7-8 दिन पहले गिरफ्तारी के बाद उसने दिल्ली पुलिस को जो बयान दिया था, वह उसी बयान को दोहरा रहा है. भोजपुर पुलिस की पूछताछ में लंबू ने अपने दिये तमाम बयान को फिर से दोहराया. इससे यह स्पष्ट होता जा रहा है कि वह अपनी बात पर कायम है और उसके बयान पर ही जांच की पूरी प्रक्रिया शुरू होगी.
जिस तरह से वह अपने बयान को पुलिस की सख्ती के आगे भी पुरजोर तरीके से रख रहा है, उससे पुलिस को उसके बताये तथ्यों पर जांच शुरू करने के लिए विवश होना पड़ेगा. जिस तरह से लंबू शर्मा विधायक सुनील पांडेय का नाम ले रहा है और अपने भगाने से लेकर दिल्ली में ठहराने और विधायक मुख्तार अंसारी को मारने की सुपारी देने तक के मामले में विधायक से इसके तार को जोड़ रहा है, इससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement