21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ सं / पेज 7

पत्नी हत्या का आरोपित गिरफ्तार5 जून को कोरियावां में फुलवा देवी की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया था फुलवारीशरीफ . जहर देकर पत्नी को मार डालने के आरोपित पति प्रमोद कुमार यादव को जानीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . पांच जून को कोरियावां गांव निवासी […]

पत्नी हत्या का आरोपित गिरफ्तार5 जून को कोरियावां में फुलवा देवी की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया था फुलवारीशरीफ . जहर देकर पत्नी को मार डालने के आरोपित पति प्रमोद कुमार यादव को जानीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . पांच जून को कोरियावां गांव निवासी प्रमोद राय पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है. घंटों की मेहनत के बाद घर के पिछवाड़े बधार से पुलिस ने बोर में बंद शव को बरामद किया था. फुलवा देवी की हत्या के बाद पति अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया था . जानीपुर थानेदार सुदेह कुमार के मुताबिक सोरमपुर गांव के टोला पर निवासी द्वारिक राय की पुत्री फुलवा देवी की शादी पांच साल पूर्व जानीपुर के ही कोरियावां गांव निवासी रामाशीष राय के पुत्र प्रमोद राय से हुई थी. दोनों में पहले से ही प्रेम-प्रसंग था . पांच जून की शाम ससुरालवालों ने उसे जहर देकर मार दिया था. इस मामले में मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल के कई लोगों को नामजद किया था .एम्स के निकट हटाया गया अतिक्रमण फुलवारीशरीफ. एम्स के आसपास इलाकों से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. मौके पर काफी संख्या में जवान तैनात थे. सीओ अरुण कुमार ने बताया कि एम्स के आसपास दजनों झोंपड़ीनुमा चाय -नाश्ते की दुकान अतिक्रमण कर खुल गयी थीं, जिन्हें हटाया गया. इस दौरान लोगों ने विरोध करते हुएहल्का हंगामा भी किया, पर पुलिसवालों के सामने उनकी एक न चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें