श्रावणी मेला एक अगस्त से शुरू होगा. मेला में राज्य के विभिन्न हिस्सों के अलावा देशभर व नेपाल- भूटान से पड़ोसी देशों से लाखों लोग गंगा जल भरने के लिए सुल्तानगंज पहुंचते हैं. अनुमान के अनुसार 70 लाख से अधिक शिवभक्त पहुंचते हैं. सवा लाख से अधिक छोटे- बड़े वाहन शिवभक्तों को लेकर सुल्तानगंज पहुंचता है. कई वर्षों से सुल्तानगंज- मुंगेर के बीच घोरघट पुल व भागलपुर सुल्तानगंज के बीच चंपानाला पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हैं. जिसके चलते सुल्तानगंज पहुंचे में काफी परेशानी होती है.
Advertisement
श्रावणी मेला : जर्जर सड़क व पुल से होगी शिवभक्तों को परेशानी
पटना: शिवभक्तों के महाकुंभ के शुरू होने में अब महज एक माह का समय रह गया है, लेकिन सड़क व पुलों की मरम्मत अबतक नहीं होने से सुल्तानगंज पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सुल्तानगंज पहुंचने के रास्ते में कई महत्वपूर्ण पुलों पर बड़े वाहनों का चलना बंद है. पुल बंद रहने से […]
पटना: शिवभक्तों के महाकुंभ के शुरू होने में अब महज एक माह का समय रह गया है, लेकिन सड़क व पुलों की मरम्मत अबतक नहीं होने से सुल्तानगंज पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सुल्तानगंज पहुंचने के रास्ते में कई महत्वपूर्ण पुलों पर बड़े वाहनों का चलना बंद है. पुल बंद रहने से बड़े वाहनों को लंबी दूरी तय कर सुल्तानगंज पहुंचना होगा. पिछले साल की तरह इस साल भी शिवभक्तों को मेला के उद्गम स्थल अजगैवीनाथ धाम पहुंचने में काफी परेशानी होगी.
मोकामा का राजेंद्र पुल बंद रहने से सबसे अधिक वाहनों का दबाव पहले से भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर है. आये दिन पुल जाम रहता है. भागलपुर हंसडीहा सड़क काफी जर्जर है. इसके चलते आम दिनों में ही आवागमन में काफी परेशानी होती है. इसी सड़क पर पर बैजानी पास के पुल एक पुलिया का निर्माण हो रहा है. डायवर्सन से आवाजाही होती है, लेकिन हल्की बारिश में भी डायवर्सन दलदली हो जाता है. बरियारपुर- खड़गपुर पथ में बरियारपुर के पास आरओबी बन रहा है, जिसके चलते इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही वषों से बंद है. एनएच- 80 पर स्थित घोरघट पुल पर पिछले नौ वर्षो से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है. घोरघट पल का निर्माण जमीन के अधिग्रहण की वजह से प्रभावित है, तो चंपा पल का फाइनल टेंडर इसी माह होना है.
सड़क मार्ग से कैसे पहुंचें सुल्तानगंज
भागलपुर से सुल्तानगंज जानेवाले कजरैली, शाहकुंड होते असरगंज या अकबरनगर के रास्ते
पटना से सुल्तानगंज- मोकामा, लखीसराय, जमुई होकर गंगटा मोड़ से खड़गपुर या संग्रामपुर के रास्ते
गोरखपुर, उत्तर बिहार, मिथिलांचल व तिरूहुत क्षेत्र से -बरौनी- बेगुसराय खगड़िया, नवगछिया होते भागलपुर
मध्य बिहार से- जमुई से गंगटा मोड़ और वहां से खड़गपुर या संग्रामपुर के रास्ते
सुल्तानंगज – देवघर मार्ग मेन कोई परेशानी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement