22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव देख छलक उठे आंसू, शोक में डूबा पूरा गांव

पटना: पटना से सटे पालीगंज के सुनील कुमार (34) व पश्चिम चंपारण के नीरज सिंह (35) की गुजरात के जामनगर में मौत हो गई. जामनगर स्थित मोती खाबड़ी में ये दोनों रिलायंस कंपनी की ओर से चल रहे कंट्रक्शन काम में बतौर सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहे थे. बुधवार दोपहर 3.50 बजे एयर […]

पटना: पटना से सटे पालीगंज के सुनील कुमार (34) व पश्चिम चंपारण के नीरज सिंह (35) की गुजरात के जामनगर में मौत हो गई. जामनगर स्थित मोती खाबड़ी में ये दोनों रिलायंस कंपनी की ओर से चल रहे कंट्रक्शन काम में बतौर सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहे थे.

बुधवार दोपहर 3.50 बजे एयर इंडिया विमान संख्या 407 जामनगर से दिल्ली होते हुए पटना एयरपोर्ट पर उनका शव लाया गया. सुनील के पिता नरेंद्र सिंह भाई सत्येंद्र कुमार सहित पालीगंज से करीब 50 से अधिक लोग जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर शव आते देख सभी की आंखों से आंसू छलक पड़े. अपने बेटे की मौत से उनके भाई व पत्नी इस कदर आहत हुए हैं कि उनलोगों के मुख से शब्द तक नहीं निकल पा रहे हैं.

भाई सत्येंद्र ने बताया कि सुनील अपनी पत्नी रंजू देवी व एक बेटी मिलन के साथ जामनगर में रहता था. रिलायंस कंपनी में पिछले कुछ सालों से काम रह रहा था. 30 जून को कंपनी गया था. लंच आवर में वे और उसके दोस्त नरेंद्र सहित कई कर्मचारी खाना खा रहे थे. पास में ही क्रेन मशीन से काम चल रहा था. अचानक मशीन फेल हो गया और उसका एक हिस्सा सुनील और नरेंद्र के ऊपर गिर गया. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत और पांच से अधिक लोग घायल हो गये हैं. मौत के बाद पत्नी अपने देवर के साथ ट्रेन के माध्यम से पटना आई और सुनील कुमार व नरेंद्र का शव एयर इंडिया से लाया गया. सुनील का दाह संस्कार पूर्वी घाट में ही करा दिया गया. वहीं नरेंद्र के परिजनों ने शव अपने शहर प्राइवेट साधन के माध्यम से ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें