पटना. पीरबहोर थाना क्षेत्र के लंगर टोली में मौजूद जीएम नर्सिंग होम में इलाज कराने आये मरीज की बुधवार की सुबह करीब 7 बजे मौत हो गयी. अस्पताल की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी और बकाया बिल का भुगतान करने की बात कही गयी. इस पर मृतक के परिजन भड़क गये. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि अस्पताल की तरफ से हमेशा आश्वासन मिल रहा था कि उनके हालत में सुधार हो रहा है. लेकिन, सही ढंग से इलाज नहीं किया गया, जिससे मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने हंगामा और तोड़-फोड़ किया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. दुल्हिन बाजार से शंकर (45) को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भरती कराया गया था. उसे पेट से संबंधित बीमारी थी. पीरबहोर थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन नहीं मिलने से एफआइआर दर्ज नहीं की गयी है.
मरीज की मौत के बाद नर्सिंग होम मेें हंगामा, तोड़-फोड़
पटना. पीरबहोर थाना क्षेत्र के लंगर टोली में मौजूद जीएम नर्सिंग होम में इलाज कराने आये मरीज की बुधवार की सुबह करीब 7 बजे मौत हो गयी. अस्पताल की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी और बकाया बिल का भुगतान करने की बात कही गयी. इस पर मृतक के परिजन भड़क गये. परिजनों ने चिकित्सकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement