लाइन मैन के नहीं आने से ग्रामीणों को परेशानी दनियावां . विद्युत उपकेंद्र को छह माह पूर्व ही फतुहा विद्युत प्रमंडल से हटा कर एक अलग सेक्शन बना दिया गया है. अलग हुए विद्युत उपकेंद्र में आज तक नये जेइ की नियुक्ति नहीं हुई. इस उपकेंद्र में तीन लाइन मैन सुबोध कुमार, विनोद कुमार (हेड लाइन मैन) व सुनील कुमार हैं. जेइ के चार्ज में पांच वर्षों से फतुहा प्रमंडल में कार्यरत जेइ सुरेश राय हंै. जो कभी-कभी दनियावां विद्युत उपकेंद्र में आते हैं. दनियावां प्रखंड में आये दिन ग्रामीण क्षेत्रों के तार जर्जर रहने के कारण अक्सर तारे टूट जाती हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में फतुहा सहायक विद्युत अभियंता अमित रंजन से पूछा गया तो बताया कि दनियावां विद्युत उपकेंद्र में एक ऑपरेटर चंदन व एक लाइन मैन हरिश की ड्यूटी रहती है और फतुहा के जेइ सुरेश राय नये जेइ नहीं आने के कारण चार्ज में पिछले छह माह से हैं. भाजपा की बैठकदनियावां . दनियावां बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को बख्तिारपुर विधानसभा के समन्वयक भाजपा नेता मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड व विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की चल रही गतिविधियों पर चर्चा की गयी. साथ ही मुरेरा, दनाड़ा व मछरियावां गांव में बूथ कमेटी का गठन किया गया. मौके पर भाजपा युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष आर्यन सागर, संतोष कुमार, अमितेश कुमार, विजय बसंत, रॉबिंस कुमार, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दनियावां की खबर सं / पेज 6
लाइन मैन के नहीं आने से ग्रामीणों को परेशानी दनियावां . विद्युत उपकेंद्र को छह माह पूर्व ही फतुहा विद्युत प्रमंडल से हटा कर एक अलग सेक्शन बना दिया गया है. अलग हुए विद्युत उपकेंद्र में आज तक नये जेइ की नियुक्ति नहीं हुई. इस उपकेंद्र में तीन लाइन मैन सुबोध कुमार, विनोद कुमार (हेड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement