22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकदमा वापस नहीं लेने पर दलित परिवार को पीटा

पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहारकरायपरशुराय. हिलसा अनुमंडल के चिकसौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में एक दलित परिवार को मुकदमा वापस न लेने पर बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट कर गांव से भगा देने की धमकी दी है. दबंगों के भय से पीडि़त दलित परिवार पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय […]

पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहारकरायपरशुराय. हिलसा अनुमंडल के चिकसौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में एक दलित परिवार को मुकदमा वापस न लेने पर बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट कर गांव से भगा देने की धमकी दी है. दबंगों के भय से पीडि़त दलित परिवार पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल के चिकसौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी मुसलिम नट को मुरलीगढ़ गांव निवासी अजय कुमार,संजय कुमार,रवि कुमार,बजरंगी यादव समेत अन्य लोग लाठी डंडे के साथ आये और मुकदमा वापस लेने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगा. देखते ही देखते दलित परिवार के साथ मारपीट करने लगे.मारपीट में दलित परिवार की महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं अजय कुमार ने छेड़खानी करने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होते देख दलित परिवार को गांव से भगा देने की धमकी देते हुए चलते बना. इस मामले में पीडि़त दलित परिवार द्वारा चिकसौरा थाना में मामला दर्ज कराया है, परंतु पुलिस द्वारा कार्रवाई न करते देख पीडि़त ने नालंदा पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दबंगों के भय से दलित परिवार घर छोड़ कर इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें