सभी आरोपित जवानों को तत्काल सेवा से हटा देने का आदेश जारी कर दिया गया है. जिन 66 सैप जवानों को बरखास्त किया गया है, उसमें मुजफ्फरपुर के 17, भागलपुर के 14, सीतामढ़ी के 11, बेगूसराय के चार, शिवहर के छह, छपरा और सीवान के सात-सात जवान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे में गलत या खराब व्यवहार करनेवाले किसी पुलिसकर्मी को नहीं बख्शा जायेगा. गौरतलब है कि राज्य में बहाल सैप के सभी जवान नौ जून से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर शहर में धरने पर बैठे थे. 26 जून को उनकी पुलिस बलों के साथ जबरदस्त झड़प हुई थी.
इस दौरान सैप जवानों ने दारोगा और सिपाहियों के साथ हाथापाई तक की थी, जिसमें दोनों तरफ से जवानों को चोटें भी आयी थीं. राज्य में करीब 6500 सैप के जवान तैनात हैं, जिन्हें वर्तमान में 15 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है.