23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद का स्थापना दिवस पांच को, लालू करेंगे उद्घाटन

पटना. राष्ट्रीय जनता दल का 19 वां स्थापना दिवस समारोह पांच जुलाई को मनाया जायेगा. पार्टी का स्थापना दिवस समारोह प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे की अध्यक्षता में मनायी जायेगी. समारेाह का उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पांच जुलाई 1997 को जनता दल […]

पटना. राष्ट्रीय जनता दल का 19 वां स्थापना दिवस समारोह पांच जुलाई को मनाया जायेगा. पार्टी का स्थापना दिवस समारोह प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे की अध्यक्षता में मनायी जायेगी. समारेाह का उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पांच जुलाई 1997 को जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन नयी दिल्ली में किया गया था. साथ ही लालू प्रसाद को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था.

उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, पूर्व उम्मीदवार, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है.

लालू प्रसाद लौट आये पटना : नयी दिल्ली में अपने संक्षिप्त प्रवास के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद मंगलवार की रात को पटना लौट आये. वे सोमवार को दिल्ली में आयोजित सांसद प्रो राम गोपाल यादव के भाषणों के संग्रह पर तैयार की गयी पुस्तक के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए गये थे.
उनके पटना लौटते ही राजद नेताओं की गतिविधियां और तेज हो गयी है. मालूम हो कि पांच जुलाई को पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा. इसका वह उद्घाटन करेंगे. पटना में रहना उनके लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सात जुलाई को विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें