पटना. पीएमसीएच के स्त्री व प्रसूति विभाग में मंगलवार को नालंदा से इलाज के लिए पहुंची सुषमा देवी के पेट से सात किलो का ट्यूमर निकाला गया. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ के मंजु ने बताया कि एक सप्ताह पहले महिला इलाज के लिए पहुंची थी और पहले दिन इसने बताया कि पेट फूलता है और दर्द रहता है. इसके बाद कुछ जांच कराया गया. जांच के बाद यह बात सामने आयी कि महिला के पेट में ट्यूमर है. डॉ मंजु ने बताया कि ट्यूमर उसके अंदर दो साल से पनप रहा था, लेकिन महिला को सिर्फ यह लगता था कि कुछ गोला जैसा है. इस कारण से वह डॉक्टर के पास नहीं पहुंच रही थी, लेकिन जब दर्द व मासिक धर्म के दौरान रक्तस्राव बढ़ गया, तो वह परेशान होकर अस्पताल पहुंची. उन्होंने कहा कि मंगलवार को लगभग एक घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उस ट्यूमर को निकाला गया, जिसका वजन सात किलो है. ट्यूमर को जांच के लिए भेज दिया गया है और महिला अभी अस्पताल में भरती है.
महिला के पेट से निकला सात किलो का ट्यूमर
पटना. पीएमसीएच के स्त्री व प्रसूति विभाग में मंगलवार को नालंदा से इलाज के लिए पहुंची सुषमा देवी के पेट से सात किलो का ट्यूमर निकाला गया. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ के मंजु ने बताया कि एक सप्ताह पहले महिला इलाज के लिए पहुंची थी और पहले दिन इसने बताया कि पेट फूलता है और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement