पटना. स्थानीय निकाय प्राधिकार से होनेवाले विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद तीन दिवसीय दौरे पर दो जुलाई को पहुंच रहे हैं. विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के तीन प्रत्याशी पूर्णिया, सहरसा व बेतिया से चुनाव मैदान में है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एचके वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा शकील अहमद दो जुलाई को पूर्णिया में कांग्रेस उम्मीदवार डा अशद इमाम के समर्थन के लिए पहुंच रहे हैं. पूर्णिया में मीडिया से रूबरू होने के बाद वे उस दिन मधेपुरा पहुंचेंगे. वहां जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दो जुलाई को सहरसा में कांग्रेस प्रत्याशी इजरायल राइन के समर्थन में स्थनीय कार्यक्रम में शामिल होकर रात में दरभंगा जायेंगे. तीन जुलाई को दरभंगा से सड़क मार्ग से बेतिया पहुंच कर वहां जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. वहां कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम के समर्थन के लिए जायेंगे.
BREAKING NEWS
आहट: विप चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री का दौरा दो से
पटना. स्थानीय निकाय प्राधिकार से होनेवाले विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद तीन दिवसीय दौरे पर दो जुलाई को पहुंच रहे हैं. विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के तीन प्रत्याशी पूर्णिया, सहरसा व बेतिया से चुनाव मैदान में है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एचके वर्मा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement