संवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह व जनता दल राष्ट्रवादी के अध्यक्ष अशफाक रहमान राजग व महागंठबंधन के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री की अगुआई में राष्ट्रीय धर्मनिरपेक्ष गंठबंधन का निर्माण हुआ है. इस गंठबंधन ने हरेक मतदाता को मतदाता सुरक्षा भत्ता के तहत प्रत्येक माह तीन हजार रुपया भत्ता देगा. पूर्व मुख्यमंत्री व रहमान ने सोमवार को बताया कि और कई दल संपर्क में है. महागंठबंधन व राजग से दोनों से समान दूरी रहेगी. दोनों नेताओं ने गंठबंधन के 14 सूत्री मांगों को भी रखा. पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने नीतीश कुमार, लालू प्रसाद व सुशील मोदी तीनों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ जेपी के नाम पर अपना स्वार्थ साध रहे हैं. अभी सुशील मोदी नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं लेकिन जब वे उपमुख्यमंत्री थे, उसी दौरान गांव-गांव में शराब की दुकान खुली.यह गंठबंधन आर्थिक लोकतंत्र, कृषि को उद्योग का दरजा, किसानों व जवानों को वीआइपी का दरजा, महिलाओं को आर्थिक रूप से सश्क्त करने, निजी संपत्ति के सीमांकन, अर्थ नियंत्रण बोर्ड की स्थापना की दिशा में भी काम करेगा.
BREAKING NEWS
राजग और महागंठबंधन के खिलाफ चुनाव में उतरेगा राष्ट्रीय धर्मनिरपेक्ष गठबंधन
संवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह व जनता दल राष्ट्रवादी के अध्यक्ष अशफाक रहमान राजग व महागंठबंधन के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री की अगुआई में राष्ट्रीय धर्मनिरपेक्ष गंठबंधन का निर्माण हुआ है. इस गंठबंधन ने हरेक मतदाता को मतदाता सुरक्षा भत्ता के तहत प्रत्येक माह तीन हजार रुपया भत्ता देगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement