22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटर्स के स्टूडेंट्स हुए सम्मानित

लाइफ रिपोर्टर@पटनाबच्चों को हमेशा अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए. चाहे कितना भी पैसे कमा ले, चाहे कोई भी काम कर ले, लेकिन स्टूडेंट्स लाइफ वापस लौट कर नहीं आता. ऐसे में अगर आइआटी और एम्स में पढ़ाई की बात हो, तो भला कौन स्टूडेंट यहां जाना नहीं चाहेगा. स्टूडेंट्स की बेहतर भविष्य और उन्हें […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनाबच्चों को हमेशा अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए. चाहे कितना भी पैसे कमा ले, चाहे कोई भी काम कर ले, लेकिन स्टूडेंट्स लाइफ वापस लौट कर नहीं आता. ऐसे में अगर आइआटी और एम्स में पढ़ाई की बात हो, तो भला कौन स्टूडेंट यहां जाना नहीं चाहेगा. स्टूडेंट्स की बेहतर भविष्य और उन्हें सम्मान करते हुए कई तरह की ज्ञान की बातें सुनने को मिली एस के मेमोरियल हॉल में, जहां रविवार को मेंटर्स एडुसर्व द्वारा स्टूडेंट्स के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम जेइइ एडवांस, एम्स, बीसीइसीइ के सफल स्टूडेंट्स के लिए रखा गया, जिन्होंने 2015 में अपना बेहतरीन रिजल्ट पाया. इस मौके पर मेंटर्स के डायरेक्टर आनंद जायसवाल ने सभी स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को अच्छे रिजल्ट लाने के लिए बधाई दी और कहा कि स्टूडेंट्स आपके एक साल की मेहनत पूरी जिंदगी संवार सकता है. इसलिए इस समय को बरबाद न कर सही दिशा में पढ़ाई करंे और अगले साल का रिजल्ट ला कर ऐसे ही सम्मान पायें. 395 स्टूडेंट्स को मिला सम्मानइस साल मेंटर्स के 395 बच्चे सफल हुए हैं. इस मौके पर सभी स्टूडेंट्स काफी खुश नजर आये, जिन्हें मेंटर्स द्वारा गिफ्ट, मोमेंटो और सर्टिफिकेट दे कर आनंद जायसवाल द्वारा सम्मानित किया गया. इसके अलावा मौजूद सभी पैरेंट्स को बधाई दी गयी, जिन्होंने अपने बच्चों को सही तरह से गाइड करते हुए सफलता हासिल कराया. यहां कई टॉप स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन के रूप में कैश अवार्ड दिया गया. यहां कई पुराने टॉपर्स को भी बुलाया गया था, ताकि वे अभी के स्टूडेंट्स मोटिवेट कर सके. कार्यक्रम के दौरान संस्था के सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें