– सोमवार से कॉलेजों में शुरू हो जायेगा नामांकन लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सारे मुख्य एंट्रेंस टेस्ट समाप्त हो चुके हैं. पटना कॉलेज, सायंस कॉलेज, बीएन कॉलेज, लॉ कॉलेज और वाणिज्य कॉलेज में एंट्रेंस टेस्ट हो चुके हैं. कुछ एक को छोड़ कर सारे कॉलेजों का रिजल्ट भी जारी हो चुका है. सोमवार से कॉलेजों में नामांकन भी शुरू हो जायेगा. वहीं कुछ कॉलेजों में एक जुलाई से नामांकन प्रारंभ होगा, क्योंकि बीएन कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट जारी होनी अभी बाकी है. वहीं पटना कॉलेज का रिजल्ट 30 जून तक आयेगा. इसके बाद इन कॉलेजों में भी नामांकन शुरू हो जायेगा. सोमवार को सायंस कॉलेज में नामांकन शुरू हो जायेगा. यहां 14 जुलाई तक कैटेगरी वाइज एडमिशन लिया जायेगा. लॉ कॉलेज के द्वारा कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गयी है. यहां भी सोमवार से नामांकन शुरू हो जायेगा, जो चार जुलाई तक चलेगा. इसके बाद क्लास शुरू हो जायेगा. बीएन कॉलेज में अब कट ऑफ एक जुलाई को जारी किया जायेगा. एडमिशन दो जुलाई से 14 जुलाई तक होगा. इसके बाद क्लास शुरू होगा.अभी वोकेशनल कोर्स में कुछ विषयों का एंट्रेंस बाकी है. पीयू के सायंस कॉलेज में इन्वायरमेंट साइंस का एंट्रेंस टेस्ट सिर्फ बाकी है, जो 30 जून को आयोजित किया जायेगा. इसमें 30 सीटें हैं. परीक्षा अपराह्न बारह बजे से दो बजे तक होगी. वहीं मगध महिला कॉलेज में बीएसडल्यू का एंट्रेंस तीन जुलाई को होगा. इसमें 60 सीटें हैं. पटना कॉलेज में बीबीए का 29 जून को रिजल्ट जारी किया जायेगा. इन छात्रों का एक, दो और तीन जुलाई को साक्षात्कार किया जायेगा. इसमें 60 छात्रों का चयन किया जायेगा. इनका एडमिशन 4-5 जुलाई से 15 जुलाई तक लिया जायेगा. 16 जुलाई से क्लास प्रारंभ हो जायेगा.
पीयू में एंट्रेंस ओवर, अब एडमिशन टाइम
– सोमवार से कॉलेजों में शुरू हो जायेगा नामांकन लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सारे मुख्य एंट्रेंस टेस्ट समाप्त हो चुके हैं. पटना कॉलेज, सायंस कॉलेज, बीएन कॉलेज, लॉ कॉलेज और वाणिज्य कॉलेज में एंट्रेंस टेस्ट हो चुके हैं. कुछ एक को छोड़ कर सारे कॉलेजों का रिजल्ट भी जारी हो चुका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement