संवाददाता, पटना जदयू की राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिस काम की सराहना देश व विदेश में हो रही है वह काम भाजपा के नेताओं को नजर ही नहीं आता है. यह भाजपा नेताओं की नजर का दोष है या फिर कोई दिमागी कमजोरी है. नीतीश कुमार के साढ़े नौ सालों के शासनकाल पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेताओं को शर्म आनी चाहिए. ऐसे लोगों को राजनीति से छुट्टी लेकर पहले अपना इलाज करवाना चाहिए. पिछले दो सालों से जब से भाजपा सरकार से अलग हुई है तब से केंद्र की उदासीनता के बाद भी बिहार के ढेर सारे काम हुए हैं. जदयू सांसद ने कहा कि कानून का राज और न्याय के साथ विकास ही नीतीश कुमार का मूल मंत्र है. बिहार में जो विकास हुआ वह सबको दिखाई पड़ता है और इसका फायदा समाज के सबसे गरीब तबके को भी हुआ है. एक समय था जब भाजपा नेता सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते नहीं थकते थे, लेकिन अब तो उनके सवालों से सत्ता से हटने की झुलझुलाहट साफ झलकती है. उन्होंने कहा कि 13 महीने से केंद्र में सत्ता का सुख भोग रही भाजपा की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं में बजट प्रावधानों को कम करती जा रही है, जबकि बिहार में इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम हो रहा है. बिहार देश का पहला राज्य है जहां कुल बजट का 27 फीसदी राशि खर्च होती है. इसलिए देश-विदेश के अर्थशास्त्रियों ने माना है कि बिहार में मानव पर निवेश हुआ है. सड़क, पुल, बिजली पर किये काम पूरे देश में नजर आते हैं.
BREAKING NEWS
भाजपा के नजर नहीं आता बिहार का काम : कहकशां परवीन
संवाददाता, पटना जदयू की राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिस काम की सराहना देश व विदेश में हो रही है वह काम भाजपा के नेताओं को नजर ही नहीं आता है. यह भाजपा नेताओं की नजर का दोष है या फिर कोई दिमागी कमजोरी है. नीतीश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement