27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी शिक्षक मुफ्त में पढ़ायेंगे 24 कोर्स

पटना: नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इन्हैंस्ड लर्निग (एनपीटीइएल) के तहत कोई भी छात्र या आम लोग अपने को हुनरमंद बना सकते हैं. केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्रलय (एमएचआरडी) की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति मुफ्त में कोर्स कर सकता है. एनपीटीइएल का संचालन पांच आइआइटी और चार आइआइएम संयुक्त रूप से […]

पटना: नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इन्हैंस्ड लर्निग (एनपीटीइएल) के तहत कोई भी छात्र या आम लोग अपने को हुनरमंद बना सकते हैं. केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्रलय (एमएचआरडी) की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति मुफ्त में कोर्स कर सकता है. एनपीटीइएल का संचालन पांच आइआइटी और चार आइआइएम संयुक्त रूप से कर रहे हैं. एक जुलाई, 2015 से इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

24 विभिन्न तरह के कोर्सो में कोई भी छात्र अपनी पसंद का कोर्स चुन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ये कोर्स इंजीनियरिंग, विज्ञान और मानविकी से जुड़े हुए हैं. 24 में 17 कोर्स 20 घंटे और सात कोर्स 40 घंटेवाले हैं. कोर्स की अवधि समाप्त होने पर एक ऑनलाइन एक्जाम भी लिया जायेगा, जिसके बाद सर्टिफिकेट मिलेगा. इसकी वेबसाइट पर पूरे कोर्स की विस्तृत जानकारी मिल जायेगी. इसका विज्ञापन भी इस पर मौजूद है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.

आइआइटी के फैकल्टी करेंगे गाइड
सभी 24 ऑनलाइन कोर्सो में रजिस्ट्रेशन के बाद गाइडेंस और कोर्स मैटेरियल आइआइटी और आइआइएम के फैकल्टी देंगे. एनपीटीइएल का संचालन पांच आइआइटी (मुंबई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर और मद्रास) और चार आइआइएम (अहमदाबाद, बेंगलोर, लखनऊ और कोलकाता) संयुक्त रूप से कर रहे हैं. सभी कोर्सो में रजिस्ट्रेशन करानेवाले छात्रों का गाइडेंस यहीं के फैकल्टी करेंगे. कोर्स के सामने हर फैकल्टी का नाम दिया हुआ है.
ऑनलाइन होंगे सभी कोर्स
20 घंटे वाले 17 कोर्स : कोर्स अवधि : 1 जुलाई से 31 अगस्त 2015 तक
परीक्षा की तिथि : 6/13 सितंबर, 2015 (दोपहर 1 से 4 बजे तक)
40 घंटे वाले सात कोर्स : कोर्स अवधि : 1 जुलाई से 15 अक्तूबर 2015 तक
परीक्षा तिथि : 1/8 नवंबर 2015 (दोपहर 1 से 4 बजे तक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें