ऐसे कुल नौ मामले हैं. इन मामलों में अब पुलिस उनकी की भूमिका की जांच कर रही है. संबंधित थाने से केस फाइल तलब कर ली गयी है और एसएसपी के निर्देशन जांच टीम मामले की पड़ताल कर रही है. दरअसल 1, माल रोड (पटना विधायक आवास) से 24 जून को गिरफ्तार हुए जदयू विधायक अनंत सिंह का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो कुल 32 मामले हैं, जिनकी जांच होनी है, लेकिन फिलहाल नौ ऐसे मामले को उठाया गया है, जो पटना और बाढ़ से जुड़े हैं और इसमें विधायक का सीधे तौर पर नाम आ चुका है. इन मामलों में दर्ज करायी गयी एफआइआर में अनंत सिंह पर आरोप लगाया गया है और यह सभी मामले सुर्खियों में रहे हैं.
Advertisement
अनंत सिंह पर पुलिस का कसता जा रहा शिकंजा, नौ संगीन मामलों की जांच शुरू
पटना: विधायक अनंत कुमार सिंह पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पटना पुलिस की नजर उनके क्राइम रिकॉर्ड पर लगी हुई है. सबसे पहले पुलिस ने ऐसे मामलों को उठाया है, जो संगीन अपराध की कड़ी में हैं और उनमें अनंत सिंह का सीधे तौर पर नाम आ चुका है. ऐसे कुल नौ […]
पटना: विधायक अनंत कुमार सिंह पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पटना पुलिस की नजर उनके क्राइम रिकॉर्ड पर लगी हुई है. सबसे पहले पुलिस ने ऐसे मामलों को उठाया है, जो संगीन अपराध की कड़ी में हैं और उनमें अनंत सिंह का सीधे तौर पर नाम आ चुका है.
इन मामलों की पड़ताल के लिए एसएसपी विकास वैभव ने जांच टीम गठित की है और टीम लगातार अनुसंधान कर रही है. मामलों में विवेका पहलवान के भाई संजीत सिंह की हत्या और प्रकरण के गवाह दूसरे भाई अभय सिंह के अगवा करने का केस भी प्रमुख रूप से शामिल है. यहां बता दें कि अभय सिंह को अगवा कर लिया गया था जिसका अब तक पता नहीं चला है. इसके अलावा प्रकाश सिंह उर्फ कारु की हत्या सहित कुल नौ मामले हैं. वहीं विधायक आवास में सर्च वारंट के तहत की गयी कार्रवाई के दौरान इनसास गन के मिले छह मैगजीन की भी पड़ताल जारी है.
डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा गया हैदराबाद
पटना. बाढ़ में हुए पुटुस हत्याकांड की जांच लगातार जारी है. शनिवार को पुटुस यादव के परिजनों व अनंत सिंह के आवास से मिले डीएनए सैंपल को जांच के लिए हैदराबाद भेजा गया है. इसके साथ ही बाढ़ कोर्ट में पुटुस के परिजनों का सीआरपीसी 164 के तहत बयान कराया गया है. यह सैंपल इसलिए भेजा गया है, ताकि इस बात की जानकारी मिल सके कि पुटुस को अनंत सिंह के आवास पर ले जाया गया था या नहीं? परिजनों व अनंत सिंह के आवास का डीएनए सैंपल एफएसएल की टीम ने 24 जून को ही छापेमारी के दौरान लिया था. एसएसपी विकास वैभव ने डीएनए सैंपल को हैदराबाद भेजे जाने की पुष्टि की.
ये हें चर्चित मामले
2015: पुटुस हत्याकांड, बाढ़
2015: सचिवालय थाना आर्म्स एक्ट
2014: प्रकाश सिंह उर्फ कारू हत्याकांड, बाढ़
2014: एसके पुरी ठेकेदार राजीव रंजन उर्फ राजू को धमकी और रंगदारी का मामला
2014: ठेकेदार राजीव रंजन उर्फ राजू का अपहरण कांड
2013 : अभय सिंह अपहरण कांड, बेऊर
2009 : संजीत कुमार सिंह हत्याकांड, बेऊर
2008 : संजय सिंह हत्याकांड, कोतवाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement