उक्त निर्देश अनुसंधानकर्ता द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के उपरांत अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र प्रसाद ने दिया था. सूत्रों के अनुसार गवाह और सूचक कपिलदेव यादव ने कुछ नये राज उगले हैं, जिनके आधार पर हत्याकांड में शामिल दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है. बयान को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है.
पुलिस इसका खुलासा करने से साफ इनकार कर रही है. वहीं, ग्रामीण एसपी भी दिन भर बाढ़ थाना परिसर में बैठ कर स्थिति की समीक्षा करते रहे. विदित हो कि 17 जून की शाम को पुटुस यादव की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. वहीं, तीन युवकों को अधमरा कर छोड़ दिया गया था. इस मामले में बाढ़ से राजधानी पटना तक हंगामा हुआ. इस मामले में आरोपित चंदन, रवि, कन्हैया, भूषण सिंह, मनीष कुमार, ऋषि कुमार तथा शिवम राज हिरासत में हैं.